आपकी फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित है टाटा की ये 5 SUV, क्रश टेस्ट 2024 में सबको मिली 5-स्टार रेटिंग
टाटा मोटर्स ने एक नई क्रॉसओवर एसयूवी कर्व को लॉन्च किया। कर्व को लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कर्व को भारत एनसीएपी में हुए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार कार खरीदते समय सेफ्टी एक इंपॉर्टेंट फेक्टर बन गया है। अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो टाटा मोटर्स की कारों का इसमें हमेशा से दबदबा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 में भारत NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल हुई टाटा की 5 एसयूवी को पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं 5-स्टार सेफ्टी वाली इन 5 टाटा एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Tata Curvv
टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में एक नई क्रॉसओवर एसयूवी कर्व को लॉन्च किया। बता दें कि टाटा कर्व को लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। टाटा कर्व को भारत एनसीएपी में हुए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली। टाटा कर्व को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.50 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में 43.66 पॉइंट मिले।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv
₹ 10 - 19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv EV
अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए पॉपुलर टाटा मोटर्स में साल 2024 में मोस्ट अवेटेड कर्व टीवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। बता दें कि टाटा कर्व EV को भी भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली। टाटा कर्व EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.81 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में 44.83 पॉइंट हासिल हुए।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। टाटा नेक्सन को भी भारत एनसीएपी में हुए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली। बता दें कि टाटा नेक्सन ने चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43.83 जबकि एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.41 पॉइंट हासिल किए।
Tata Nexon EV
दूसरी ओर भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर टाटा नेक्सन EV को भी भारत एनसीएपी में फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी गई। बता दें कि टाटा नेक्सन ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.86 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.95 पॉइंट हासिल किए।
Tata Punch EV
टाटा मोटर्स में साल 2024 में टाटा पंच EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। टाटा पंच EV को भी भारत एनसीएपी में हुए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली। बता दें कि टाटा पंच EV ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में 31.46 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 पॉइंट हासिल किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।