Hindi Newsऑटो न्यूज़these 5 New 7 Seater Cars Launching in upcoming months check details

7-सीटर कार मार्केट में तहलका मचा देंगे ये 5 नए मॉडल, अगले महीने होगी लॉन्चिंग; डिजाइन और फीचर खरीदने को मजबूर कर देंगे

अगर आप एक शानदार 7-सीटर कार की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि इस त्योहारी सीजन में 5 नई 7-सीटर कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:12 AM
share Share

किआ, जीप, बीवाईडी और जेएसडब्ल्यू एमजी जैसी ऑटोमेकर्स इस साल के अंत से पहले भारत में नए 7-सीटर मॉडल पेश करने के लिए तैयार हैं। इनमें से तीन कारों की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है। कुछ का तो लॉन्चिंग टाइमलाइन भी सामने आ चुका है। किआ कार्निवल जैसी धांसू 7-सीटर कारों को रोड पर टेस्टिंग के दौरान लगातार देखा जा रहा है। अगर आप एक शानदार 7-सीटर कार की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां इस त्योहारी सीजन में लॉन्च होने वाली 5 नई 7-सीटर कारों की डिटेल बताने वाले हैं।

एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

नई एमजी ग्लोस्टर आने वाले महीनों में एक शानदार डिजाइन अपडेट और इंटीरियर अपडेट के साथ लॉन्च होने वाली है। इन बदलावों के बावजूद यह अपने वर्तमान पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों को बनाए रखेगी। ग्लोस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से जारी रहेगा। इसके लॉन्च से पहले एमजी आज विंडसर ईवी को लाने की योजना बना रही है।

नई किआ कार्निवल

किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है, जो पिछले साल तक भारत में बेचे गए पिछले मॉडल से काफी अलग होगी। इसका एक्सटीरियर लोगों को काफी पसंद आने वाला है, क्योंकि कंपनी इसमें एंटीग्रेटेड डिजाइन को पेश करने वाली है, जो फ्रेश और एडवांस फीचर से लैस है। इसका इंटीरियर और केबिन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा। कुछ बदलावों के बावजूद 2.2L डीजल इंजन को जारी रखने की उम्मीद है, जो 8-स्पीड AT के साथ जुड़ा हुआ है।

किआ ईवी9

किआ ईवी9 3 अक्टूबर, 2024 को भारत में लॉन्च होने वाली है। यह CBU यूनिट के रूप में भारत आएगी। यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ के सपोर्टिव E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसे फीचर शामिल होंगे। केवल GT-लाइन AWD ट्रिम ही भारत में आने की संभावना है।

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट

अपडेटेड जीप मेरिडियन 2024 के अंत में डेब्यू कर सकती है, जिसमें एक मिड-साइकल अपडेट देखने को मिलेगा। इसमें ADAS सेफ्टी फीचर्स समेत एडवांस टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स मिलेंगे। इसका इंटीरियर काफी खास होगा। ये एक नई ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर के साथ आएगी। फेसलिफ्ट मॉडल में न्यू डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।

बीवाईडी ईमैक्स 7

फेसलिफ्टेड बीवाईडी ई6 को भारत के लिए ईमैक्स 7 नाम दिया गया है। यह पहले से ही इंडोनेशिया में M6 के रूप में बिक्री पर है। इसका एक्सटीरियर काफी अट्रैक्टिव होगा। इसके अलावा इंटीरियर में कई गजब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसे इंडोनेशिया में दो बैटरी विकल्पों के साथ बेचा जाता है। ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक एमपीवी अगले महीने भारत में बिक्री पर आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख