भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जलवा बिखरने को तैयार हुंडई, इन 3 मॉडल का रहेगा बेसब्री से इंतजार
हुंडई इंडिया भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने कई मॉडल की एंट्री करने जा रही है। इस लिस्ट में कंपनी की मोस्ट-अवेटेड क्रेटा ईवी के अलावा हुंडई आयनिक 9 और स्टारिया भी मौजूद रहेगी।
हुंडई इंडिया भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने कई मॉडल की एंट्री करने जा रही है। इस लिस्ट में कंपनी की मोस्ट-अवेटेड क्रेटा ईवी के अलावा हुंडई आयनिक 9 और स्टारिया भी मौजूद रहेगी। बता दें कि क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट पहले से ही 17, जनवरी 2025 को कंफर्म है। आइए एक नजर डालते हैं कंपनी के अपकमिंग मॉडल पर विस्तार से।
लाइमलाइट में रहेगी स्टारिया
हुंडई की प्रीमियम एमपीवी स्टारिया में ग्राहकों को हॉरिजॉन्टल डेटाइम रनिंग लाइट बार, लो बेल्टलाइन और पैनोरमिक विंडो देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25 इंच का स्क्रीन और डैशबोर्ड मौजूद रहेगा। जबकि इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, पावरट्रेन के तौर पर एमपीवी में 2.2-लीटर के डीजल इंजन का यूज किया जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.21 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
क्रेटा ईवी का लॉन्च डेट कंफर्म
दूसरी ओर हुंडई अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा ईवी को भी लॉन्च करने जा रही है। हुंडई क्रेटा ईवी में ग्राहकों को 42kWh और 51.4kWh का 2 बैटरी पैक मिलेगा। बता दें कि ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को छोटे बैटरी पैक के साथ 390 जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 473 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है। जबकि फीचर्स के तौर पर ईवी में डुअल 10.25-इंच का स्क्रीन दिया जाएगा।
आयनिक 9 पर भी रहेंगी सबकी नजर
दूसरी ओर हुंडई इंडिया अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक 9 के साथ 2025 ऑटो एक्सपो में एंट्री कर सकती है। बता दें कि हुंडई आयनिक 9 का ग्लोबल डेब्यू नवंबर, 2024 में हुआ था। हालांकि, 2025 में भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च की संभावना कम नजर आ रही है। कंपनी इस मॉडल को भारतीय मार्केट की प्रतिक्रिया जानने के लिए शोकेस कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।