अगले साल मार्केट में एंट्री करने जा रही ये 2 मारुति SUV, इनमें EV भी रहेगी शामिल; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लगातार मार्केट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल यानी 2025 में भी दो नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लगातार मार्केट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल यानी 2025 में भी दो नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और दूसरा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगी। आइए जानते हैं अगले साल मार्केट में एंट्री करने जा रहे दोनों एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki e Vitara
मारुति अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग ईवी मारुति सुजुकी ई विटारा होगी। ई विटारा जनवरी में होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से भारत में अपनी शुरुआत करेगी। पावरट्रेन के तौर पर अपकमिंग ई विटारा में 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
Grand Vitara 7-Seater
दूसरी ओर मारुति अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर ग्रैंड विटारा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव का संकेत मिलता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। मारुति की नई फ्लैगशिप SUV की कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।