बंपर छूट के साथ मिल रही ₹6 लाख वाली ये टाटा कार, पूरे जनवरी मिलेगा मौका; ग्राहकों के बच जाएंगे हजारों रुपये
टाटा टिगोर में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है।
अगले कुछ दिनों में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टाटा की पॉपुलर सेडान टिगोर पर जनवरी, 2025 में बंपर छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा टिगोर (Tata Tigor) पर इस दौरान अधिकतम 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
दमदार इंजन से लैस है टाटा टिगोर
टाटा टिगोर में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी ओर कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है जो 73.5bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Tigor EV
₹ 12.49 - 13.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv
₹ 10 - 19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Harrier
₹ 14.99 - 25.89 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch
₹ 6.13 - 10.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी है कार की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के इंटीरियर में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद हैं। टाटा टिगोर का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से होता है। टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।