Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Tiago EV discounts Up to Rs 65000 in March 2024

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर ₹65000 का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 315Km की रेंज; इसी महीने का ऑफर

  • टाटा मोटर्स मार्च में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने पर ग्राहकों को 65,000 रुपए का फायदा मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 March 2024 04:27 PM
share Share

टाटा मोटर्स मार्च में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने पर ग्राहकों को 65,000 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी टियागो EV को मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस और ग्रीन बोनस के दो अलग बेनिफिट्स मिलेंगे। हालांकि, कंपनी किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। बता दें कि टियागो EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। तो चलिए सबसे पहले आपको टियागो EV पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।

Tata Tiago EV Discounts March 2024
Tata Tiago EV Discounts March 2024

टाटा टियागो EV का XE सबसे सस्ता वैरिएंट
टाटा टियागो EV को XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसका XE बेस वैरिएंट सबसे सस्ता है। इस वैरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs, फॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, क्रूजर कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉश जैसी फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट लॉक/अनलॉक के बिना मैनुअल की भी नहीं है। इसमें बिना कवर के स्टील व्हील्स हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इन 3 सस्ती CNG कारों का प्रोडक्शन रोका, खरीदने में ना करें देरी

टाटा टियागो EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा की सबसे सस्ती टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स के दावों के मुताबिक टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देगी। इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें