गर्दा उड़ाने आ रही टाटा की ये सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV, 500km से ज्यादा होगी रेंज; फीचर्स होंगे बिल्कुल अनोखे
भारतीय बाजार में टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) बहुत जल्द लॉन्च लॉन्च होने वाली है। यह एक एडवांस और फीचर-पैक इलेक्ट्रिक SUV होगी। यह लगभग 500 किमी. की रेंज, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS और कई एडवांस फीचर के साथ आएगी। सिएरा EV टाटा की पहली ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक कार है।
टाटा मोटर्स अपनी 'सिएरा' को एक नए और इलेक्ट्रिक अवतार में वापस ला रही है। 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा सिएरा EV का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया जाएगा। यह गाड़ी भारत में मिड-2025 तक उपलब्ध हो सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक और ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) दोनों विकल्प होंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago EV
₹ 7.99 - 11.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
डिजाइन और एक्सटीरियर
पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट के अनुसार सिएरा का प्रोडक्शन मॉडल लगभग उसी डिजाइन को अपनाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल से यह साफ हुआ है कि स्टाइलिंग में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।
सिएरा EV का डिजाइन इसके ICE वैरिएंट से थोड़ा अलग होगा। खासतौर पर EV वैरिएंट में अनोखे स्टाइलिंग एलिमेंट्स होंगे। पुराने सिएरा का बड़ा रियर ग्लास नई सिएरा में पूरी तरह से तो नहीं है, लेकिन इसे एडवांस डिजाइन के साथ दोबारा पेश किया गया है।
फीचर्स और इंटीरियर
टाटा मोटर्स सिएरा EV को कंपनी की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कार माना जा रहा है। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ट्विन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सेटअप भी हो सकता है, जो ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।
पावरट्रेन और प्रदर्शन
सिएरा EV टाटा के Acti.EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लेटफॉर्म ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और रियर-व्हील ड्राइव (RWD) दोनों विकल्प प्रदान करने में सक्षम है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अब तक बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह EV सिंगल और ड्यूल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी। सिएरा EV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी. की रेंज दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।