अपडेट के बाद कितनी बदल गई देश की नंबर-1 SUV टाटा पंच, 6 महीने में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा
- टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट सेलिंग SUV टाटा पंच के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है। इस नए अपडेट के साथ पंच के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वर्जन को हटा दिया गया है, जिससे संभावित बंद होने का संकेत मिलता है।
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट सेलिंग SUV टाटा पंच के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है। इस नए अपडेट के साथ पंच के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वर्जन को हटा दिया गया है, जिससे संभावित बंद होने का संकेत मिलता है। एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वैरिएंट अब पेट्रोल, CNG, मैनुअल और AMT सहित सभी वर्जन में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। खास बात यह है कि एडवेंचर वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपए थी। पंच को 8 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें प्योर, प्योर (O), एडवेंचर S, एडवेंचर+ S, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ S, एक्म्पलिश्ड+ और एक्म्पलिश्ड+ S शामिल हैं। बता दें कि पिछले 6 महीने में पंच की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं।
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।
सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।