Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch Rival Hyundai Exter get 13th position in top 15 best selling SUVs in Dec 2024

गुरूर टूटा! नंबर-1 टाटा पंच से भिड़ने चली थी ये SUV, धड़ाम से नंबर-13 पर पहुंची; ₹6.13 लाख कीमत फिर भी कोई पूछ नहीं रहा

हुंडई एक्सटर का गुरूर चकनाचूर हो गया है। नंबर-1 टाटा पंच से भिड़ने आई एक्सटर SUV टॉप-15 SUVs की बिक्री में धड़ाम से नंबर-13 पर पहुंच गई। इसकी कीमत सिर्फ 6.13 लाख है। फिर भी इसकी डिमांड ज्यादा खास नहीं है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की धाकड़ SUV पंच पिछले महीने दिसंबर 2024 में टॉप-15 SUVs की बिक्री लिस्ट में नंबर-2 रही। लेकिन, टाटा पंच की रायवल एसयूवी एक्सटर बहुत पीछे छूट गई। जहां एक ओर टाटा पंच ने टॉप-15 SUVs की बिक्री में नंबर-2 पोजिशन हासिल की है, वहीं, एक्सटर 13वें नंबर पर पहुंच है। एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा ने एक बार फिर से बाजी मारी और टॉप पर अपनी जगह बनाई। वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच और उसकी ईवी वैरिएंट ने भी अपनी स्थिरता बनाए रखी। इससे पता चलता है कि इस SUV की बिक्री बहुत कम है। आइए एक नजर टाटा पंच की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:BMW ने टाटा पंच को मारी टक्कर, उसके बाद का रिजल्ट जान दंग रह जाएंगे आप

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Exter

Hyundai Exter

₹ 6.13 - 10.43 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

₹ 7.23 - 9.9 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch EV

Tata Punch EV

₹ 9.99 - 14.29 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.13 - 10.15 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Essel Energy GET 1

Essel Energy GET 1

₹ 37,500 - 39,500

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

दिसंबर 2024 से पहले टाटा पंच की पिछले 5 महीने की बिक्री

महीनाबिक्री संख्या
जुलाई 202416,121
अगस्त 202415,643
सितंबर 202413,711
अक्टूबर 202415,740
नवंबर 202415,435

ऊपर चार्ट में टाटा पंच की पिछले 5 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है, जिससे पता चलता है कि टाटा पंच की बिक्री सबसे ज्यादा जुलाई 2024 (16,121 यूनिट) रही है। वहीं, सबसे कम बिक्री सितंबर 2024 (13,711 यूनिट) में हुई थी। दिसंबर 2024 की बिक्री में पंच ने 9.33 फीसद की सालाना ग्रोथ हासिल की है। अब आइए टाटा पंच की रायवल एसयूवी हुंडई एक्सटर की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

दिसंबर के पहले हुंडई एक्सटर की पिछले 5 महीने की बिक्री

महीनाबिक्री संख्या
जुलाई 20246,037
अगस्त 20246,632
सितंबर 20246,908
अक्टूबर 20247,127
नवंबर 20245,747

ऊपर ग्राफ में टाटा पंच की रायवल SUV हुंडई एक्सटर की पिछले 5 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि एक्सटर की सबसे कम बिक्री नवंबर 2024 (5,747 यूनिट) में हुई थी। वहीं, सबसे ज्यादा बिक्री की बात करें तो सबसे ज्यादा बिक्री अक्टूबर 2024 (7,127 यूनिट) में हुई है, जो कि टाटा पंच से काफी कम है। दिसंबर 2024 की बिक्री में एक्सटर ने 29 फीसद की सालाना गिरावट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:BMW ने टाटा पंच को मारी टक्कर, उसके बाद का रिजल्ट जान दंग रह जाएंगे आप

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर की बिक्री रिपोर्ट

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर दोनों एक ही सेगमेंट की सब-कॉम्पैक्ट SUVs हैं। लेकिन, दोनों की बिक्री में काफी बड़ा अंतर है। अगर हम नवंबर 2024 की बात करें तो जहां एक ओर टाटा पंच की 15,435 यूनिट सेल हुई है। वहीं, एक्सटर की नवंबर 2024 में सिर्फ 5,747 यूनिट सेल हुई है। यह दर्शाता है कि हुंडई एक्सटर की तुलना में लोगों का भरोसा अभी भी टाटा पंच पर सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि टाटा पंच ने एक बार फिर टॉप-15 SUVs की लिस्ट में नंबर-2 पोजिशन हासिल की है। वहीं, हुंडई की एक्सटर इस बिक्री चार्ट में फिसलकर 13वें नंबर पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें