टाटा मोटर्स SALE: इस SUV को 'out of stock' करने के लिए डीलर्स दे रहे ₹1.55 लाख का डिस्काउंट
- टाटा मोटर्स इस महीने अपने मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी जिन मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है उसमें उसकी पॉपुलर पंच SUV भी शामिल है। टाटा के कई डीलर्स के पास इन कारों के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है।
टाटा मोटर्स इस महीने अपने मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी जिन मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है उसमें उसकी पॉपुलर पंच SUV भी शामिल है। टाटा के कई डीलर्स के पास इन कारों के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है। यही वजह है कि इस महीने लगभग पूरी टाटा ICE लाइन-अप (कर्व को छोड़कर) पर भारी छूट मिल रही है। कंपनी अपनी पंच SUV पर 1.55 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
टाटा पंच पर 1.55 लाख रुपए का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स के कुछ डीलर्स के पास अभी भी पंच का मॉडल ईयर 2023 का स्टॉक बचा हुआ है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में बदल दिया गया था। दिसंबर में इस मॉडल पर और भी ज्यादा छूट मिल रही है। डीलर एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ कुल 1.55 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रहे हैं। खास बात ये है कि पिछले महीने इन मॉडल पर डीलर्स की तरफ से सिर्फ 40,000 रुपए की छूट मिल रही थी। जबकि पंच के 2024 मॉडल पर सिर्फ 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Punch CNG
₹ 7.23 - 9.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch
₹ 6.13 - 10.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 13.39 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।
सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।