खरीदनी है अफॉर्डेबल कीमत वाली CNG SUV तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, 28 km तक मिलता है माइलेज
मारुति सुजुकी अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी ब्रेजा के सीएनजी मॉडल को भारतीय मार्केट में 3 वेरिएंट में बेचती है। यह एसयूवी अपने ग्राहकों को 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी निकट भविष्य में सीएनजी पावरट्रेन से चलने वाली बजट सेगमेंट की एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय मार्केट में कई ऐसे अफॉर्डेबल मॉडल मौजूद हैं जो अपने ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं। इनमें देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियां शामिल है। आइए जानते हैं 5 ऐसे ही अफॉर्डेबल सीएनजी मॉडल के फीचर्स, पावरट्रेन, माइलेज और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Brezza CNG
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी ब्रेजा के सीएनजी मॉडल को भारतीय मार्केट में 3 वेरिएंट में बेचती है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 87bhp की अधिकतम पावर और 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति ब्रेजा सीएनजी अपने ग्राहकों को 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
Tata Nexon CNG
देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन को सीएनजी वेरिएंट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि टाटा नेक्सन सीएनजी का इंजन 99bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये है।
Tata Punch CNG
टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग एसयूवी पंच का सीएनजी मॉडल देश के सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल कारों में से एक है। टाटा पंच सीएनजी की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.85 लाख रुपये तक जाती है। टाटा पंच सीएनजी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टाटा पंच सीएनजी ग्राहकों को 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
Toyota Urban Cruise Taisor
अफॉर्डेबल कीमत वाली सीएनजी से लैस एसयूवी खरीदनी है तो टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर भी एक शानदार ऑप्शन है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है जो अपने ग्राहकों को 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। कार में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 76bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Hyundai Exter CNG
भारतीय मार्केट में टाटा पंच सीएनजी से मुकाबला करने वाली हुंडई एक्सटर सीएनजी ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि हुंडई एक्सटर सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.43 लाख रुपये है। कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हुंडई एक्सटर सीएनजी अपने ग्राहकों को 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।