Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch and Tiago EV get additional cash discounts after price cuts

इन इलेक्ट्रिक कारों पर 1.20 लाख रुपए की कटौती, ऊपर से 56 हजार रुपए की एक्स्ट्रा बचत; मार्केट लूटने तैयार ये कंपनी!

  • टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस वजह से कंपनी ने एक तरफ जहां अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती की है। तो दूसरी तरफ, इन कारों पर वो कारों पर एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस वजह से कंपनी ने एक तरफ जहां अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती की है। तो दूसरी तरफ, इन कारों पर वो कारों पर एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने पंच EV की कीमत में 1.2 लाख रुपए और टियागो EV की कीमत में 40,000 रुपए तक की कटौती की है। इसके बाद भी कंपनी ग्राहकों का ग्रीन बोनस के नाम से डायरेक्ट कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इन इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना ज्यादा सस्ता हो जाएगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

टाटा पंच EV (26,000 रुपए तक बचत)
टाटा पंच EV का सीधा मुकाबला सिट्रोन eC3 से होता है। ऐसे में कंपनी अपनी इस कार पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट के साथ 6,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। यह MY2023 और MY2024 मॉडल के लिए है। पिछले महीने ही कंपनी ने EV की कीमतों में कटौती की थी। उन्हें 10.99 लाख से 14.99 लाख रुपए से घटाकर 9.99 लाख से 13.79 लाख रुपए कर दिया था। पंच ईवी में 35kWh बैटरी है जिसकी रेंज 365km MIDC है, या 25kWh यूनिट है जिसकी रेंज 265km तक है।

ये भी पढ़ें:जब महिंद्रा थार पर गिर गई घर की छत, गेट खोला तो ऐसे हाल में मिली

टाटा टियागो EV (56,000 रुपए तक बचत)
पिछले महीने टियागो EV की कीमतों में भी कटौती की गई थी। ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अब 7.99 लाख रुपए से 10.99 लाख रुपए के बीच हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए लगभग 40,000 रुपए की कटौती की गई है। इस महीने बड़े 24kWh बैटरी (275km रेंज) वाले मिड-स्पेक XT वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक की नकद छूट और 6,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इस बीच, एंट्री-लेवल टियागो ईवी XE और XT में छोटी 19.2kWh बैटरी (221km MIDC रेंज तक) पर 10,000 रुपए तक की नकद छूट मिल रही है।

ये भी पढ़ें:18, 20 या 22 नहीं... बल्कि सिर्फ इतना निकला नेक्सन CNG का रियल माइलेज

टाटा मोटर्स की ईयरली सेल्स घटी
इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स की बात करें तो टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 में 3,621 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 4,325 यूनिट का था। यानी इसकी 704 यूनिट कम बिकीं और इसे 16.28% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 61.64% रहा। MG मोटर्स की सितंबर 2024 में 977 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 895 यूनिट का था। यानी इसकी 82 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 9.16% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 16.63% रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें