इस SUV को सेफ्टी में मिले पूरे के नंबर, भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे नंबर हासिल किए हैं। टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी नेक्सन ने सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है।
अपनी दमदार सेफ्टी के चलते भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की SUVs तहलका मचा रही हैं। हाल ही में सामने आए क्रैश टेस्ट रिजल्ट से पता चलता है कि नई टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। यह एसयूवी उन कारों में से एक है, जिसने ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट दोनों में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। आइए जरा विस्तार से टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के भारत NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट पर एक नजर डालते हैं।
टाटा नेक्सन भारत NCAP रिजल्ट
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की बेस्टसेलर एसयूवी है, जिसका भारत NCAP क्रैश टेस्ट सामने आ गया है। इस सब 4-मीटर SUV ने एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। टेस्टिंग मॉडल नेक्सन फियरलेस डीजल AMT (Nexon Fearless Diesel AMT) था। इसका वजन 1,638 किलोग्राम था।
यह कार ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ मानक फिटमेंट के रूप में 6 एयरबैग के साथ आती है। एडल्ट सेफ्टी में नेक्सन ने 29.41/32 अंक प्राप्त किए हैं। कार ने 14.65/16 अंक के साथ फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट और 14.76/16 अंक के साथ साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट किया।
टाटा नेक्सन ने चाइल्ड सेफ्टी में 43.83/49 अंक का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। वहीं, संयुक्त रूप से टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को भारत NCAP द्वारा एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 5 स्टार हासिल दिया गया।
नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलता है।
इंजन पावरट्रेन
टाटा नेक्सन के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 120PS की पीक पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 110hp का पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT और AMT ऑप्शन मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।