टाटा के लोहा से बनी ये कार निकली फौलाद सी मजबूत, BNCAP में मिले 5-स्टार; बंद आंखों से खरीदें!
टाटा मोटर्स की एक और कार ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। इस बार इस शानदार उपलब्धि को टाटा नेक्सन.ईवी 45 ने हासिल की है। इस कार का लोहा इतना मजबूत निकला की इस क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

टाटा मोटर्स की एक और कार ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। इस बार इस शानदार उपलब्धि को टाटा नेक्सन.ईवी 45 ने हासिल की है। इस कार का लोहा इतना मजबूत निकला की इस क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस कार ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 में 29.86 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 प्वॉइंट मिले। साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 प्वॉइंट मिले हैं। दूसरी तरफ, इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में 44.95 प्वॉइंट मिले। वहीं, डायनेमिक स्कोर में 24 में से 23.95 प्वॉइंट, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 प्वॉइंट और व्हीकल इवेल्यूशन स्कोर में 13 में से 9 प्वॉइंट मिले।
टाटा नेक्सन.EV 45 के स्कोर की डिटेल
नई टाटा नेक्सन EV के फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में चालक के सिर, गर्दन, श्रोणि और जांघों और पैरों को अच्छी सेफ्टी मिली। वहीं, चालक के छाती और टिबिया को 'पर्याप्त' रेटिंग हासिल की। को-पैसेंजर के सिर, गर्दन, छाती, श्रोणि जांघों और बाएं टिबिया को अच्छी सेफ्टी मिली। इसके साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सभी हिस्सों को अच्छी सेफ्टी मिली। साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में छाती क्षेत्र को पर्याप्त सेफ्टी मिली। शरीर के बाकी हिस्सों को अच्छा सेफ्टी रेटिंग मिली है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD eMAX 7
₹ 26.9 - 29.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv
₹ 10 - 19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई नेक्सन EV ने चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके डायनेमिक टेस्ट में 24 में से 23.95 प्वॉइंट स्कोर हासिल किया। 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी की साइड प्रोटेक्शन के लिए, डायनेमिक स्कोर 4 में से 4 स्कोर मिला। वहीं, 18 महीने के बच्चे की फ्रंट प्रोटेक्शन 8 में से 7.95 प्वॉइंट और 3 साल के बच्चे की डमी ने अपने टेस्ट में पूरे प्वॉइंट हासिल किए।
टाटा नेक्सन.EV के सेफ्टी और फीचर्स
इसमें इलेक्ट्रिक SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें दो बैटरी पैक 30 kWh और 45 kWh के साथ पेश किया जाता है। इसे हाल ही में 45 kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट किया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 145 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 489Km तक की रेंज देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।