शोरूम पर पहुंचने लगी टाटा नेक्सन CNG, टैंक के साथ मिलेगा 321 लीटर का बूट स्पेस
कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) शोरूम पर पहुंचने लगी है। कंपनी ने इसको 8 वैरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमतें 8.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा नेक्सन CNG (Tata Nexon CNG) शोरूम पर पहुंचना शुरू हो गई है। इसकी कीमतें 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। कंपनी ने इसको 8 वैरिएंट में पेश किया है। अब बहुत जल्द आपको नई लॉन्च की गई टाटा नेक्सन CNG (Tata Nexon CNG) देशभर के डीलरशिप में नजर आएंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा नेक्सन इंजन
टाटा नेक्सन सीएनजी (Nexon CNG) मौजूदा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का यूज करती है। इसे 99bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। अन्य टाटा सीएनजी (Tata CNG) मॉडलों की तुलना में यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।
वैरिएंट और फीचर्स
इसे स्मार्ट (o), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ S वैरिएंट में लिया जा सकता है। अपने पेट्रोल और डीजल मॉडलों की तरह CNG वेरिएंट भी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर से लोडेड हैं।
321 लीटर का बूट स्पेस
यह टाटा (Tata) की सिग्नेचर ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का दावा करती है। इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अतिरिक्त CNG ट्रिप जानकारी और पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्विच करने के लिए हैप्टिक पैनल पर एक सपोर्टिव बटन मिलती है।
कीमत कितनी है?
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन सीनजी (Tata Nexon CNG) का मुकाबला मारुति सुजुकुी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) से होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।