टाटा मोटर्स ने पेश किए 3 धांसू मॉडल, इनमें EV भी है शामिल; जानिए डिटेल्स
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) सिएरा, हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन और अविन्या एक्स का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश कर दिया है।
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) सिएरा, हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन और अविन्या एक्स का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश कर दिया है। हालांकि, घरेलू ऑटो दिग्गज ने शोकेस हुई इन कारों के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं टाटा के शोकेस हुए इन कारों पर।
जल्द आ सकती है सिएरा ईवी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भविष्य में भारत में हैरियर की तरह ही सिएरा को ICE के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जाए। बता दें कि हैरियर EV डिजाइन के मामले में हैरियर ICE की तरह ही दिखती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंVayve Mobility EVA
₹ 3.25 - 4.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Force Motors Gurkha
₹ 16.75 - 18 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv
₹ 10 - 19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कंपनी ने क्या कहा
इस मौके पर टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष और टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, "आठ दशकों से टाटा मोटर्स गतिशीलता के भविष्य को आकार देने, सुरक्षा, डिजाइन, कनेक्टिविटी और स्थिरता में प्रगति करने में सबसे आगे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।