एक नहीं 6 धांसू मॉडल के साथ 2025 में धमाका करने की तैयारी में टाटा, इनमें EV भी है शामिल
टाटा मोटर्स साल 2025 में अपने कई नए मॉडल की एंट्री करने जा रही है। कंपनी के आगामी मॉडल में पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। वहीं, ग्राहकों को इस लिस्ट में नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी देखने को मिलेंगे।
देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स साल 2025 में अपने कई नए मॉडल की एंट्री करने जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई टाटा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि कंपनी के आगामी मॉडल में पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। वहीं, ग्राहकों को इस लिस्ट में नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी देखने को मिलेंगे।
Tata Tiago and Tigor Facelift
टाटा मोटर्स टियागो और टिगोर के मिड-लाइफ अपडेट पर काम कर रही है। अपडेट किए गए मॉडल इस साल लॉन्च होने वाले हैं। बदलावों के मामले में हम नए हेडलैम्प, टेल लैंप और बंपर के साथ-साथ अफडेटेड इंटीरियर और नए फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Force Motors Gurkha
₹ 16.75 - 18 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv
₹ 10 - 19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Harrier
₹ 14.99 - 25.89 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch
₹ 6.13 - 10.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Harrier EV
टाटा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में मोस्ट-अवेटेड हैरियर ईवी को पेश करने के लिए तैयार है। हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन काफी समय से डेवलपमेंट के प्रोसेस में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईवी में 60kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
Tata Sierra EV & Sierra ICE
टाटा सिएरा ईवी को पहली बार कॉन्सेप्ट फॉर्म में 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ईवी को भारतीय बाजार में 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके बाद इसे ICE पावरट्रेन भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिएरा ईवी ब्रांड के लेटेस्ट Acti.EV आर्किटेक्चर से लैस होगा जो टाटा मोटर्स के जनरेशन 2 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। वहीं, ICE सिएरा में 2.0-लीटर टर्बो डीजल और नया 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन मिलेगा।
Tata Punch Facelift
टाटा ने पिछले साल पंच को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था। हालांकि, एक बड़ा मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट भी कार्ड पर है। पंच फेसलिफ्ट साल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि माइक्रो-एसयूवी के टेस्ट म्यूल को पहले ही कई बार देखा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।