Hindi Newsऑटो न्यूज़tata motors becomes the best-selling electric car company of january 2025

भारत में इलेक्ट्रिक कार मतलब ये कंपनी! एक बार फिर बिक्री में बनी नंबर-1; पीछे छूटे एमजी, महिंद्रा, हुंडई

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 की बात करें तो इस दौरान कुल 11,266 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
भारत में इलेक्ट्रिक कार मतलब ये कंपनी! एक बार फिर बिक्री में बनी नंबर-1; पीछे छूटे एमजी, महिंद्रा, हुंडई

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 की बात करें तो इस दौरान कुल 11,266 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में यह आंकड़ा 8,517 यूनिट था। इस दौरान सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 32.28 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए एक नजर डालते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनियों की बिक्री पर।

टॉप पोजीशन पर रहा टाटा का कब्जा

बीते महीने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में टॉप पोजीशन पर टाटा मोटर्स रही। टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल 5,047 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर रही। एमजी मोटर ने इस दौरान 252.20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,237 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 12.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 688 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:हुंडई की इस कार के शौकीनों के लिए झटका! अब खरीदने पर लगेगा इतना ज्यादा पैसा

चौथे नंबर पर ही हुंडई इंडिया

दूसरी ओर चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई इंडिया रही। हुंडई इंडिया ने इस दौरान 88.82 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 321 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में BYD इंडिया रही। BYD ने इस दौरान 93.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 313 यूनिट ई एलवी की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में PCA ऑटोमोबाइल रही। पीसीए ऑटोमोबाइल ने इस दौरान 767.74 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 279 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही वोल्वो इंडिया

बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर बीएमडब्ल्यू इंडिया रही। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इस दौरान के 181 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर मर्सिडीज बेंज रही। मर्सिडीज बेंज ने इस दौरान 95 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ इंडिया रही। किआ ने इस दौरान 47 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर वोल्वो इंडिया रही। वोल्वो इंडिया ने इस दौरान 27 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें