Hindi Newsऑटो न्यूज़tata may showcase 3 new electric cars at bharat mobility global expo 2025

थोड़ा रखिए इंतजार, मार्केट में जल्द दस्तक दे सकती है टाटा की ये 3 धांसू इलेक्ट्रक कार; रेंज 500 km से ज्यादा!

टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हैरियर ईवी 60 kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा रेंज ऑफर करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दस्तक देने वाला है जिसका आयोजन 17 से 22 जनवरी के बीच भारत मंडपम में होना तय है। ऐसे में दूसरी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों की तरह टाटा मोटर्स भी अपने कई मोस्ट-अवेडेट लाइनअप को अनवील करने जा रही है। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग 3 धांसू ईवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Tata Sierra EV

टाटा सिएरा ईवी को कंपनी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अनवील करने जा रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लिम एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टैक्ड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, फ्लश डोर हैंडल और स्टार-पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सिएरा ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किमी के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 94 हजार रुपए बच रहे

Tata Harrier EV

दूसरी ओर टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो यह ईवी 60 kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा रेंज ऑफर करेगी।

Tata Safari EV

उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को शोकेस कर सकती है। टाटा सफारी ईवी साल 2026 में लॉन्च लॉन्च हो सकती है। सफारी ईवी में भी 60kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 500 किमी से ज्यादा रेंज दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें