बजट रखिए तैयार, नए साल में एंट्री करने जा रही टाटा की 3 धांसू कार; इनमें EV भी है शामिल
टाटा टियागो फेसलिफ्ट (Tata Tiago Facelift) में ग्राहकों को नया हेडलैंप, टेललैंप, बंपर और नए फीचर्स के साथ बदला हुआ इंटीरियर भी देखने को मिल सकता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारें हमेशा जबरदस्त डिमांड में रहती है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई टाटा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा मोटर्स अगले साल यानी 2025 में भारतीय मार्केट में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा के अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक और फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल होगा। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग 3 ऐसी ही कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Tata Tiago Facelift
भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा टियागो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है। अब कंपनी टाटा टियागो के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड टाटा टियागो में ग्राहकों को नया हेडलैंप, टेललैंप, बंपर और नए फीचर्स के साथ बदला हुआ इंटीरियर देखने को मिल सकता है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMG Windsor EV
₹ 13.5 - 15.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor Facelift
टाटा टिगोर भारतीय मार्केट की पॉपुलर सेडान कारों में से एक है। अब कंपनी टाटा टिगोर को अपडेट करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड टाटा टिगोर भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 में एंट्री करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा टिगोर फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में बदलाव की संभावना नहीं है।
Tata Harrier EV
टाटा हैरियर भारतीय मार्केट में मौजूद पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब कंपनी अगले साल यानी 2025 में टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा हैरियर EV को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा हैरियर EV में कंपनी 60kWh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।