टाटा की इस हैचबैक कार पर आया ₹70000 का डिस्काउंट, कीमत ₹6.65 लाख; अब खरीदने की मचेगी लूट!
टाटा अल्ट्रोज में ग्राहकों के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट एंड रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर और पावर एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, मार्केट में हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को टक्कर देने वाली टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी सितंबर, 2024 के दौरान 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जबकि कंपनी टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट पर इस दौरान 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी मॉडल ईयर 2023 टाटा अल्ट्रोज पर एडिशनल 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यानी कि सितंबर महीने के दौरान टाटा अल्ट्रोज खरीदने पर ग्राहक अधिकतम 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है टाटा अल्ट्रोज
ग्राहकों को टाटा अल्ट्रोज में 3 पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जबकि दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 86.83bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 88.77bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मौजूद है जो 73.5bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट अपने ग्राहकों को 26 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है।
इतनी है टाटा अल्ट्रोज की कीमत
दूसरी ओर टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर में फ्रंट एंड रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजेस्टेबल हैडलाइट्स, फ्रंट एंड रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर और पावर एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और एक रियरव्यू कैमरा शामिल है। टाटा अल्ट्रोज का मार्केट में मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होता है। बता दें कि टोयोटा अल्ट्रोज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.35 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।