पहली बार सामने आई टाटा कर्व की रियल वर्ल्ड इमेज, लोग क्यों कर रहे है इतना बेसब्री से इंतजार? क्या कुछ होगा खास? जानें
टाटा कर्व ईवी और इसके पेट्रोल मॉडल को कई बार स्पॉट किया गया है। हाल ही में इसकी रियल वर्ल्ड इमेज सामने आई है, जिससे इस कार के बारे में कई डिटेल्स का पता चलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 7 अगस्त को इलेक्ट्रिक कर्व लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। इसके कुछ दिन बाद कंपनी पेट्रोल-डीजल कर्व की कीमतों का ऐलान करेगी। कंपनी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रही है। कार टेस्टिंग के दौरान कर्व ईवी और इसके पेट्रोल मॉडल को कई बार स्पॉट किया गया है। हाल ही में इसकी रियल वर्ल्ड इमेज सामने आई है, जिससे इस कार के बारे में कई डिटेल्स का पता चलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कारवाले वेबसाइट द्वारा एक इमेज पोस्ट की गई है। इस एक इमेज में आप देख सकते हैं कि असल में टाटा कर्व और भी ज्यादा आकर्षक लग रही है। इसे डेटोना ग्रे कलर में पेश किया गया है। गाड़ी के फ्रंट में एक बोल्ड डिजाइन है, जिसमें बोनट के नीचे एक कनेक्टिंग लाइट बार लगाया गया है।
इसकी अन्य खासियत की बात करें तो इसमें सफारी जैसी ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलैंप्स, वाइड और अग्रेसिव बंपर (जिसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर भी हैं) और फंक्शनल एयर कर्टेन भी देखने को मिलते हैं।
साइड से देखने पर कर्व एक कूपे जैसी दिखती है, जिसके व्हील आर्च चौकोर हैं। एक और खास डिजाइन एलिमेंट है। इसके अलावा कर्व में फ्लश-फिटिंग पॉप-आउट डोर हैंडल और फ्लावर पेटल स्टाइल के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।
रियर साइड में कर्व SUV में मॉडर्न फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें फुल-विड्थ LED टेललैंप्स, चौड़ा ब्लैक आउट बंपर (जिसमें रिफ्लेक्टर भी हैं), शार्क फिन एंटीना के साथ उभरा हुआ स्पॉइलर और क्रोम फिनिश में कर्व बैजिंग है।
हालांकि, अभी तक कर्व SUV के इंटीरियर की तस्वीरें नहीं हैं। लेकिन, कंपनी ने कुछ फीचर्स की डिटेल जरूर बता दी है। जी हां, कर्व में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा, जिसमें इल्यूमिनेटेड लोगो है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड एचवीएसी पैनल दिया गया है। ये ज्यादातर फीचर्स पहले से ही सफारी, हैरियर और नेक्सन जैसी गाड़ियों में मिलते हैं।
टाटा कर्व का ICE वर्जन न्यू 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा। इसमें मिलने वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन 123bhp पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, डीजल इंजन 113bhp पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।