Hindi Newsऑटो न्यूज़tata curvv ev amazing features leaked before launch will be launched on august 7

लॉन्च से पहले ही लीक हो गए टाटा कर्व EV के धांसू फीचर्स, 7 अगस्त को होगी लॉन्च; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसको देखते हुए कई कंपनियां इस सेगमेंट में ताबड़तोड़ नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने लगी हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 03:07 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसको देखते हुए कई कंपनियां इस सेगमेंट में ताबड़तोड़ नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने लगी हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 65 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। अब अपने दबदबे को और बढ़ाने टाटा मोटर्स आने वाले 7 अगस्त को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम कर्व EV है। न्यूज वेबसाइट gaddiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले ही टाटा कर्व के कई फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग टाटा कर्व EV के लीक हुए फीचर्स की लिस्ट के बारे में विस्तार से।

12-इंच की स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी

टाटा कर्व EV में नेक्सन, सफारी और हैरियर जैसे दूसरे टाटा मॉडल की तरह डैशबोर्ड डिजाइन होगा। यह हरमन कार्डन की 12-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस होगा जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। जबकि ऑडियो सेटअप में JBL के 9-स्पीकर होंगे। इसके अलावा, कार के केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर और मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मौजूद रहेगा।

एसयूवी में होगी 5-स्टार सेफ्टी

दूसरी ओर सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-डिस्क ब्रेक और टाटा की iRA 2.0 कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी होगी। इसके अलावा, टाटा कर्व EV में लेवल-2 ADAS भी दिया जाएगा। दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहें हैं कि टाटा कर्व EV का पहले ही GNCAP और BNCAP द्वारा टेस्ट किया जा चुका है जहां इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

इतनी हो सकती है कीमत

बता दें कि टाटा कर्व EV की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये से 24 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च होने पर टाटा कर्व EV का मार्केट में मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा XUV 400, बीवाईडी एट्टो 3 और जल्द ही लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा EV जैसी अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें