Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Altroz gets this new safety feature as standard Check all details here

अब ₹6.65 लाख की इस टाटा कार में मिलेगा कमाल का सेफ्टी फीचर, पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित; जल्द आएगा इसका रेसर वैरिएंट

टाटा मोटर्स ने 6.65 लाख की टाटा अल्ट्रोज में एक कमाल का सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है। अब यह पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका रेसर वैरिएंट मार्केट में बहुत जल्द आने वाला है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानTue, 16 April 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स अच्छी सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर वाले वाहन पेश करने के लिए जानी जाती है। ब्रांड ने घोषणा की है कि उन्होंने अल्ट्रोज में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जोड़ा है, जो उनकी प्रीमियम हैचबैक है। ईएससी को अब अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट में मानक के रूप में पेश किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह अभी भी 6.65 लाख रुपये की कीमत से शुरू होती है और 10.80 लाख तक जाएगी। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

ये भी पढ़ें:फैमिली की सेफ्टी का मतलब ये 7 कार, सबको मिली है 5-स्टार रेटिंग

इसके अलावा अल्ट्रोज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मानक के रूप में कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती रहेगी। उदाहरण के लिए, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक मिलता है।

टाटा अल्ट्रोज का इंजन पावरट्रेन

टाटा अल्ट्रोज को पावर देने के लिए चार पावरट्रेन हैं। इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 140nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 200nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक सीएनजी पावरट्रेन भी है, जिसमें यह इंजन 73bhp की पावर और 103nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया जाता है। सभी इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। यह केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

टाटा अल्ट्रोज का वैरिएंट

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz ​) को 6 वैरिएंट XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गया है। इनमें से XM, XM+, XZ+ और XZ+O को सनरूफ के साथ भी पेश किया गया है। यह प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 के मुकाबले जाती है।

अल्ट्रोज रेसर लॉन्च करने की योजना

टाटा मोटर्स भी भारत में अल्ट्रोज रेसर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। यह उसी इंजन द्वारा संचालित है, जो नेक्सन पर काम कर रहा है। इसका पावर आउटपुट 118bhp है, जबकि टॉर्क आउटपुट 170nm है। इसके अलावा गियरबॉक्स को भी अपग्रेड किया गया है। अल्ट्रोज़ रेसर में 5-स्पीड यूनिट के बजाय 6-स्पीड यूनिट मिलती है।

ये भी पढ़ें:एक्टिवा सवार महिला पर लगा ₹1.36 लाख का जुर्माना, आप भूलकर भी न करें ये गलती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें