Hindi Newsऑटो न्यूज़suzuki e-access and 3 new models of the company to enter bharat mobility global expo 2025

सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री, साथ में दिखे 2 नए मॉडल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने 3 नए टू-व्हीलर को अनवील किया है। इसमें कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस भी शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने 3 नए टू-व्हीलर को अनवील किया है। इसमें कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस भी शामिल है। वहीं, सुजुकी ने पॉपुलर स्कूटर एक्सेस के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा, कंपनी ने जिक्सर SF 250 को भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

e-ACCESS

सुजुकी ई-एक्सेस में 3.07kWh की बैटरी लगी है जो 95 किलोमीटर की रेंज देती है। बता दें कि स्कूटर में 71 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। ई-एक्सेस में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी लगी है जो 4 घंटे 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। लेकिन फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को सिर्फ 2.2 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

New ACCESS

दूसरी ओर नई सुजुकी एक्सेस 125 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 81,700 रुपये है। नई एक्सेस 125 में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। इंजन की बात करें तो नई एक्सेस में 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा।

Gixxer SF 250

सुजुकी ने अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल जिक्सर SF 250 पेश की है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये रखी गई है। जिक्सर SF 250 फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट अब 85 पर्सेंट तक इथेनॉल का यूज कर सकता है। जिक्सर SF 250 फ्लेक्स फ्यूल 27bhp की अधिकतम पावर और 23Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें