Hindi Newsऑटो न्यूज़SUV range achieved highest growth for Maruti Suzuki in FY24 check details

मारुति के SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल, इन दो मॉडलों को धकाधक खरीद रहे लोग; साल भर में 4.43 लाख यूनिट सेल

मारुति के SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल आया है। मारुति सुजुकी के दो मॉडल (फ्रोंक्स और जिम्नी) को लोग जमकर खरीद रहे हैं। FY24 में मारुति ने कुल 4.43 लाख SUV सेल की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानSun, 30 June 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी ने पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में अपने SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल दर्ज की है। 2023 में फ्रोंक्स और जिम्नी की लॉन्चिंग और ऑटो एक्सपो 2023 में eVX SUV का ऐलान इस सफलता का अहम हिस्सा है। फ्रोंक्स ने 12 महीनों में 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री करके मारुति सुजुकी को SUV के दौड़ में आगे बढ़ा दिया है। FY24 में मारुति ने कुल 4.43 लाख SUV सेल की है, जबकि FY23 में यह संख्या 2.02 लाख थी। इस उछाल का श्रेय फ्रोंक्स के अलावा ग्रैंड विटारा की बिक्री को भी जाता है।

ये भी पढ़ें:हिटमैन की ड्रीम कार; इस कार को खरीदना चाहते थे विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा

मारुति ने ऐसे बनाई SUV मार्केट में अपनी जगह

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक दशक से SUV बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी और अब उसे अपनी मेहनत का फल मिल रहा है। FY20 में मारुति की SUV मार्केट शेयर 47.7 प्रतिशत था, जो FY22 में गिरकर 41.3 प्रतिशत हो गया था। लेकिन, FY24 में ये बढ़कर 41.6 प्रतिशत हो गया है।

एंट्री-लेवल मिनी-सेगमेंट की बिक्री

SUV सेगमेंट में इस तेजी के कारण मारुति के दूसरे सेगमेंट पर असर पड़ा है। सबसे ज्यादा असर एंट्री-लेवल मिनी-सेगमेंट पर पड़ा है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एंट्री-लेवल मिनी-सेगमेंट की बिक्री FY23 की 2.33 लाख यूनिट से गिरकर FY24 में 1.42 लाख यूनिट हो गई है। मारुति ने पहले ही कह दिया है कि बड़ी कारों की डिमांड और छोटी गाड़ियों की कीमतें बढ़ने के कारण ये बिक्री आने वाले कुछ सालों तक स्थिर ही रहेंगी।

मारुति लॉन्च करेगी कई कारें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की SUV रेंज में फ्रोंक्स क्रॉसओवर, ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV, ग्रैंड विटारा और जिम्नी शामिल हैं। अगले फाइनेंशियल इयर में इसके रेंज का और विस्तार होगा। कंपनी अगले साल eVX इलेक्ट्रिक SUV, इलेक्ट्रिक फ्रोंक्स, इलेक्ट्रिक जिम्नी और फ्रोंक्स, ब्रेजा से छोटी एक SUV-स्टाइल SUV लॉन्च करने वाली है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मानना है कि इन नई गाड़ियों से वे Tata Punch और Hyundai Exter जैसे कॉम्पैक्ट SUVs को टक्कर दे पाएंगे और आगे भी SUV सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखेंगे।

ये भी पढ़ें:हिटमैन की ड्रीम कार; इस कार को खरीदना चाहते थे विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें