सड़क पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती रही जोमैटो गर्ल, लोग उसके चेहरे में डूबे रहे! अब इतना हो सकता है चालान
'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें'। 70 के दशक फिल्म 'कभी कभी' का ये गाना इन दिनों एक सुपरबाइक गर्ल के ऊपर एकदम फिट हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें'। 70 के दशक फिल्म 'कभी कभी' का ये गाना इन दिनों एक सुपरबाइक गर्ल के ऊपर एकदम फिट हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक जोमैटो गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। ये लड़की एक सुपरबाइक पर सवार होकर जोमैटो फूड डिलीवरी करने निकली है। जोमैटो लिखी हुई रेड टी-शर्ट और शॉर्ट, कंधे पर जोमैटो का बैग और अपनी सुपबाइक पर सवार होकर इंदौर की सड़कों से गुजरती। ये ऐसा नजारा है जो रास्ते पर चलने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। खबरें हैं कि ये लड़की कोई मॉडल है।
हेलमेट नहीं पहना, नंबर प्लेट पर डाउट!
ये जोमैटो गर्ल का पार्ट-1 है। अब हम आपको पार्ट-2 के बारे में बताते हैं। जो शायद सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए सबसे जरूरी है। जो जोमैटो गर्ल सड़कों पर चलने वालों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहता था। कुछ रिपोट्स के मुताबिक, बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। हालांकि, वायरल वीडियो में सामने की तरफ नंबर प्लेट दिख रही है, लेकिन नंबर पढ़ने में नहीं आ रहा। वहीं, पीछे की तरफ का हिस्सा वीडियो में नहीं है। फिलहाल इस गर्ल के चालान को लेकर की खबर सामने नहीं आई है। खास बात ये है कि इस गर्ल को देखने वाले या इसके आसपास दिखने वाले लोग भी बिना हेलमेट की नजर आ रहे हैं।
चालान हुआ तो इतना देना होगा अमाउंट
अब मान लिया जाए कि मध्य प्रदेश ट्रैफिक पुलिस इस जोमैटो गर्ल पर चालान करती है तब वो अमाउंट कितना होगा। ट्रैफिक नियम के मुताबिक, हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रुपए के चालान कट सकता है। इसके अलावा, मोटर वाहन विभाग के अधिकारी आपके ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए अयोग्य घोषित कर सकते हैं। वहीं, नंबर प्लेट नहीं होने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है। नियम के मुताबिक, अगर गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है, तो 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जा सकता है। अगर नंबर प्लेट फॉल्टी पाई जाती है तो 5000 रुपए तक का चालान कटेगा।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
जोमैटो गर्ल का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल का रिएक्शन भी सामने आ गया। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की को हायर किया है। उन्होंने लिखा कि कंपनी का मॉडल से कोई लेना-देना नहीं है। उनके पास इंदौर में कोई मार्केटिंग हेड भी नहीं है। दीपिंदर गोयल ने ये भी कहा कि जोमैटो बिना हेलमेट बाइक राइड को सपोर्ट नहीं करता। ऐसा लगता है कि कोई हमारे ब्रांड पर 'फ्री-राइडिंग' कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।