Hindi Newsऑटो न्यूज़Win India Pakistan World Cup Match Tickets By Taking Test Drive Of Nissan Magnite

शोरूम जाकर इस कार की ड्राइव लो और भारत-पाक मैच का टिकट फ्री ले आओ, कंपनी लाई वर्ल्ड कप टिकट विन ऑफर

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। वहीं, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसमें सबसे हॉट मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जो 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 09:16 AM
share Share

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। वहीं, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में 10 लीग मुकाबले खेलेगी। इसमें सबसे हॉट मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जो 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में आप भी इस मैच या भारतीय टीम के दूसरे मैच का टिकट फ्री में लेना चाहते हैं, तब आपको निसान कंपनी के शोरूम पर जाना होगा। दरअसल, निसान मैग्नाइट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल स्पॉन्सर है। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव एंड विन टिकट ऑफर लेकर आई है। यानी आपको सिर्फ कंपनी के शोरूम पर जाकर मैग्नाइट की टेस्ट ड्राइव लेना है, जिसके बाद आपको टिकट मिल सकता है।

निसान इंडिया अपनी SUV मैग्नाइट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यदि आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको 87,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। ये डिस्काउंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस पर एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन पर भी दे रही है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी अब इस कार में 1.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी जोड़ने वाली है।

निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच जैसी छोटी SUVs से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें