Which parameters Tata Harrier and Safari got 5-star rating in BNCAP test कैसे होता है BNCAP टेस्ट? किन पैरामीटर्स पर टाटा हैरियर और सफारी को मिली 5-स्टार रेटिंग; यहां समझें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Which parameters Tata Harrier and Safari got 5-star rating in BNCAP test

कैसे होता है BNCAP टेस्ट? किन पैरामीटर्स पर टाटा हैरियर और सफारी को मिली 5-स्टार रेटिंग; यहां समझें

भारत NCAP के सेफ्टी पैरामीटर्स ग्लोबल NCAP से थोड़े अलग हैं। BNCAP नियमों को भारतीय सड़कों और यहां की ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से तैयार किया गया है। इनके बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 11:52 AM
share Share
Follow Us on
कैसे होता है BNCAP टेस्ट? किन पैरामीटर्स पर टाटा हैरियर और सफारी को मिली 5-स्टार रेटिंग; यहां समझें

2023 खत्म होने से पहले देश के कार क्रैश टेस्ट यानी BNCAP का रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है। इस कार्ड में टाटा की दो SUVs सफारी और हैरियर का रिजल्ट सामने आया है। ये दोनों मॉडल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ रिपोर्ट कार्ड में सफल रहीं। इन्हें एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी 5-स्टार रेटिंग मिली। भारत NCAP के सेफ्टी पैरामीटर्स ग्लोबल NCAP से थोड़े अलग हैं। BNCAP नियमों को भारतीय सड़कों और यहां की ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से तैयार किया गया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा की भारत-NCAP व्हीकल सेफ्टी के लिए भारत की स्वतंत्र आवाज है। इसे अनिवार्य नियमों से परे सड़क सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। वे व्हीकल सेफ्टी में हाई स्टैंडर्ड स्थापित करने वाली इस शानदार उपलब्धि के लिए टाटा मोटर्स को बधाई देते हैं।

BNCAP की वर्गिंग प्रोसेस
किसी कार को इस टेस्ट का हिस्सा बनाने के लिए मैन्युफैक्चर को व्हीकल मॉडल नॉमीनेट कराना होगा। Bharat NCAP टीम उस व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी का दौरा करेगी। टीम उस मॉडल बेस वैरिएंट को सिलेक्ट करेगी। उस सिलेक्ट किए गए व्हीकल को Bharat NCAP टेस्टिंग सेंटर में भेजा जाएगा। सिलेक्ट वैरिएंट का क्रैश टेस्ट की प्रोसेस को कार मैन्युफैक्चर और Bharat NCAP टीम के प्रतिनिधि के सामने किया जाएगा। टेस्ट के रिजल्ट को कम्पायल्ड किया जाएगा। Bharat NCAP स्टैंडिंग कमेटी की मंजूरी के बाद कार कंपनी के साथ डिटेल को शेयर किया जाएगा। स्थाई कमेटी की मंजूरी के बाद उस गाड़ी की स्टार रेटिंग और क्रैश टेस्ट रिजल्ट Bharat NCAP द्वारा पब्लिश किया जाएगा। साथ ही, इसका सर्टिफिकेट केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (CIRT) द्वारा जारी किया जाएगा।

3 पैरामीटर के आधार पर सेफ्टी रेटिंग
भारत में स्ट्रक्चरली सेफ्टी के लिए कारों के लिए क्रैश टेस्ट मानदंड अनिवार्य हैं। BNCAP रेटिंग तीन पैरामीटर जैसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (AOP), चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (COP) और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीज (SAT) के आधार पर कार का मूल्यांकन करेगी। कार मैन्युफैक्चर्स या इम्पोर्टर को केंद्र द्वारा नामित एजेंसियों को फॉर्म 70-A में आवेदन करना होगा। एजेंसियां परीक्षणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर ऑटोमोटिव इंडियन स्टैंडर्ड (AIS) के अनुसार गाड़ियों को 9 से 5 ततक स्टार रेटिंग प्रदान करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।