Hindi Newsऑटो न्यूज़what happen if petrol car accidentally filled diesel

पेट्रोल कार में गलती से डीजल, या डीजल कार में पेट्रोल भर जाए, तब कार में कितना नुकसान होगा? जानिए

गलती से आपकी पेट्रोल कार में डीजल या डीजल कार में पेट्रोल भर जाए, तब क्या होगा? कई बार लोगों के साथ ऐसा हादसा हो जाता है। इससे आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचेगा या नहीं, चलिए इस बात को समझते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 05:27 PM
share Share
Follow Us on

कई बार फ्यूल स्टेशन पर गलती से गाड़ी में पेट्रोल की जगह डीजल या फिर डीजल की जगह पेट्रोल भर जाता है। ऐसे में बेवजह टेंशन हो जाती है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। अब आप सोचिए कि गलती से आपकी पेट्रोल कार में डीजल या डीजल कार में पेट्रोल भर जाए, तब क्या होगा? कई बार लोगों के साथ ऐसा हादसा हो जाता है। इससे आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचेगा या नहीं, चलिए इस बात को समझते हैं। यदि आपको इसके बारे में पता होगा तब आप अपनी कार को बड़े नुकसान से बचा लेंगे।

पेट्रोल कार में डीजल भर जाए तो क्या होगा?

पेट्रोल और डीजल के गुण अलग होते हैं। डीजल कम ज्वलनशील होता है, जबकि पेट्रोल का फ्लैश पॉइंट अधिक होता है। इसके इस्तेमाल करने के लिए हाई कम्प्रेशन प्रेशर की आवश्यकता होती है। पेट्रोल को आग लगने के लिए बस एक चिंगारी चाहिए। दूसरी तरफ, डीजल ऐसा फ्यूल है जिसमें जल्दी आग नहीं लगती। साथ ही, इसमें चिकनाई के गुण भी होते हैं। इसके अलावा, पेट्रोल में 91-95 ऑक्टेन की संख्या अधिक होती है और 15-20 सीटेन की संख्या कम होती है।

डीजल में करीब 45-55 सीटेन की संख्या अधिक होती है और 15-25 ऑक्टेन की संख्या कम होती है। यदि एक पेट्रोल कार में डीजल भर दिया जाए तो जिस इंजन को पेट्रोल से चलने के लिए प्रोग्राम किया जाता है, उसे दूषित ईंधन की थाह लेने में मुश्किल होगी। यदि फ्यूल पेट्रोल और डीजल दोनों का मिश्रण है, तो प्योर डीजल से चलने की तुलना में इंजन को कम नुकसान होगा।

डीजल कार में पेट्रोल भर जाए तो क्या होगा?

यदि डीजल कार के टैंक में गलती से पेट्रोल भर जाता है, तब कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि डीजल एक लुब्रिकेशन ऑयल के तौर पर काम करता है, जिस वजह से इंजन से जुड़े फ्यूल पंप और अन्य पार्ट्स ठीक से काम करते हैं। वहीं पेट्रोल को इग्नाइट करने के लिए स्पार्कप्लग की जरूरत होती है। अगर डीजल टैंक में पेट्रोल डल जाए तो कार स्टार्ट करते ही यह इंजन के हर पार्ट तक पहुंच जाएगा। इसके लिए आपको रिपेयर पर खासा खर्च करना पड़ेगा। ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि कितना पेट्रोल इंजन के अंदर गया है।

डीजल कार में पेट्रोल जाने पर मशीन के पार्ट्स के बीच फ्रिक्शन बढ़ जाता है। इस वजह से फ्यूल लाइन के साथ पंप खराब हो सकता है। इसके बावजूद अगर आप कार का इंजन चालू रखते हैं या फिर ड्राइव करते हैं, तो इंजन डैमेज या इंजन सीज हो सकता है। आपको पहले ही पता चल गया है, तो कार को कतई स्टार्ट न करें। उसे तुरंत किसी मैकेनिक के पास पहुंचाने कर दिखाएं। आपको टैंक से पेट्रोल का पूरी तरह निकलवाकर अच्छे से सफाई करना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें