Hindi Newsऑटो न्यूज़Vayve Mobility Unveils India First Ever Solar Powered Electric Car Eva

डेली के काम इस इलेक्ट्रिक कार से निपटाएं, 1Km का खर्च सिर्फ 80 पैसे; 45 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज

ऑटो एक्सपो इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Vayve मोबिलिटी ने अपनी नई सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार Vayve EVA का प्रोटोटाइप पेश किया है। इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Jan 2023 05:14 PM
share Share

ऑटो एक्सपो इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Vayve मोबिलिटी ने अपनी नई सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार Vayve EVA का प्रोटोटाइप पेश किया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इसके फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी है। जिस पर एक एडल्ट के साथ बच्चा बैठ पाएगा। इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है।

कार के अंदर इसमें AC के साथ एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70Km/h है।

कार में 14Kwh का लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250Km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km तक जाने का खर्च 80 पैसे है। ये 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनिट का वक्त लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें