Hindi Newsऑटो न्यूज़tvs sold more than 3 lakh bikes and scooters in January 2024

इस कंपनी के टू–व्हीलर पर ग्राहक हुए फिदा, लोगों ने पिछले महीने खरीद डाली 3 लाख से अधिक बाइक और स्कूटर 

टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने जनवरी, 2024 में 3 लाख से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री कर डाली। कंपनी के टू–व्हीलर की डिमांड विदेशों में भी देखी गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 01:43 PM
share Share

टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने पिछले महीने हुई बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया है। बता दें कि टीवीएस मोटर ने पिछले महीने 24.64 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 3,39,937 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की। जबकि टीवीएस ने जनवरी, 2023 में कुल 2,64,710 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की थी। वहीं, टीवीएस मोटर ने घरेलू टू–व्हीलर की बिक्री में भी सालाना आधार पर 23.91 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की है। आइए जानते हैं जनवरी 2024 में हुई टीवीएस की टू–व्हीलर बिक्री के बारे में विस्तार से।

विदेशों में भी बढ़ गई टीवीएस के टू–व्हीलर की डिमांड
बता दें कि टीवीएस मोटर ने पिछले महीने कुल 2,68,233 यूनिट टू–व्हीलर की घरेलू बिक्री की। जबकि पिछले साल जनवरी, 2023 में टीवीएस ने कुल 2,16,471 यूनिट घरेलू टू–व्हीलर की बिक्री की थी। दूसरी ओर पिछले महीने टीवीएस के टू–व्हीलर की डिमांड विदेशों में भी बढ़ गई। बता दें कि टीवीएस मोटर ने पिछले महीने कुल 61,704 यूनिट टू–व्हीलर का निर्यात किया। जबकि कंपनी ने जनवरी, 2023 में सिर्फ 48,239 यूनिट टू–व्हीलर का निर्यात किया था। यानी कि टीवीएस मोटर के टू–व्हीलर निर्यात में सालाना आधार पर 27.91 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

पिछले महीने बेच दी डेढ़ लाख से अधिक मोटरसाइकिल
टीवीएस मोटर ने पिछले महीने कुल 1,55,611 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। यानी टीवीएस की मोटरसाइकिल बिक्री में सालाना आधार पर 28.56 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि जनवरी, 2023 में टीवीएस ने कुल 1,21,042 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। वहीं, टीवीएस ने पिछले महीने कुल 1,32,290 यूनिट स्कूटर की बिक्री की जो 24.17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी को दिखाता है। दूसरी ओर टीवीएस ने जनवरी, 2024 में कुल 16,276 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की। टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भी सालाना आधार पर 33.75 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें