अपनी कंपनी की सभी मोटरसाइकिल पर भारी पड़ा ये स्कूटर, ग्राहकों ने बनाया नंबर-1; ये नहीं है एक्टिवा
टीवीएस मोटर्स को अगस्त में 7.23% की YoY ग्रोथ मिली। उसने पिछले महीने 2,56,619 यूनिट बेचीं। जबकि अप्रैल 2022 में ये आंकड़ा 2,39,325 यूनिट का था। यानी कंपनी ने 17,294 यूनिट ज्यादा बेचीं।

टीवीएस मोटर्स को अगस्त में 7.23% की YoY ग्रोथ मिली। उसने पिछले महीने 2,56,619 यूनिट बेचीं। जबकि अप्रैल 2022 में ये आंकड़ा 2,39,325 यूनिट का था। यानी कंपनी ने 17,294 यूनिट ज्यादा बेचीं। कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल जूपिटर स्कूटर रहा। इसकी कुल 70,065 यूनिट बिकीं। हालांकि, अगस्त 2022 की तुलना में इसकी 10 यूनिट कम बिकीं। इसके पास कंपनी की कुल सेल्स का 27% मार्केट शेयर रहा। दूसरी तरफ, कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल आईक्यूब को सबसे ज्यादा 440% की YoY ग्रोथ मिली। वहीं, नंबर-2 पर रेडर रही। चलिए सबसे पहले आपको इसके सभी मॉडल की सेल्स का डेटा दिखाते हैं।

जुपिटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जुपिटर क्लासिक में मिरर हाइलाइट्स, फेंडर गार्निश, टिंटेड वाइजर और एक 3D ब्लैक प्रीमियम लोगो में एक ब्लैक थीम के साथ दिया है। इस चेंजेस के साथ ये रेगुलर मॉडल से अलग हो जाता है। इसके अन्य फीचर्स में हाइलाइट्स में हैंडलबार एंड्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रिच डार्क ब्राउन इनर पैनल्स का उपयोग किया गया है। स्कूटर के बैकरेस्ट और सीट्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक, इंजन किल स्विच, ऑल-इन-वन लॉक, USB चार्जर और पिलर बैकरेस्ट मिलता है। कंपनी इसकी 50 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है।
ये भी पढ़ें- क्रेटा और सेल्टोस के बाजार को खा गई ये SUV! 12 महीने में 1 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके; 27 हजार ऑर्डर पेंडिंग
रेडर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टीवीएस ने बीते दिनों रेडर का नया सिंगल सीट वैरिएंट लॉन्च किया है। ये रेडर लाइनअप का सबसे सस्ता वैरिएंट भी है। इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसमें TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- नाम छोटे लेकिन दर्शन बड़े: बिना शोर-शराबे के इन 2 कारों को 19000 लोगों ने खरीदा, दूसरे मॉडल देखते रह गए
आईक्यूब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।