tvs raider sales boost 100 percent YoY in october 2023 ना स्प्लेंडर, ना एक्टिवा और ना हीं पल्सर, प्लेटिना; डिमांड तो इस मोटरसाइकिल की रही; 100% ग्रोथ मिली, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tvs raider sales boost 100 percent YoY in october 2023

ना स्प्लेंडर, ना एक्टिवा और ना हीं पल्सर, प्लेटिना; डिमांड तो इस मोटरसाइकिल की रही; 100% ग्रोथ मिली

टीवीएस के लिए रेडर मोटरसाइकिल लकी चार्म साबित हो रही है। अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 टू-व्हीलर्स की बात करें तो रेडर को सबसे ज्यादा ईयरली ग्रोथ मिली। पिछले महीने इसे 97% की ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 11:43 AM
share Share
Follow Us on
ना स्प्लेंडर, ना एक्टिवा और ना हीं पल्सर, प्लेटिना; डिमांड तो इस मोटरसाइकिल की रही; 100% ग्रोथ मिली

टीवीएस के लिए रेडर मोटरसाइकिल लकी चार्म साबित हो रही है। अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 टू-व्हीलर्स की बात करें तो रेडर को सबसे ज्यादा ईयरली ग्रोथ मिली। पिछले महीने इसे 97% की YoY ग्रोथ मिली। जबकि इसके सामने नंबर-1 हीरो स्प्लेंडर को सिर्फ 19% और नंबर-2 होंडा एक्टिवा को 4% की YoY ग्रोथ मिली। बता दें कि अक्टूबर 2023 में रेडर की 47,483 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 24,153 यूनिट का था। यानी इसकी 23,330 यूनिट ज्यादा बिकीं। ईयरली ग्रोथ के मामले में इसने स्प्लेंडर और एक्टिवा के साथ शाइन, पल्सर, डीलक्स,  प्लेटिना जैसे कई टॉप मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया।

TVS रेडर 125 का इंजन
इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक का वजन 123 किलो है। 

बाइक में कई कनेक्टिविटी फीचर्स
इस बाइक में TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। कंपनी ने पिछले दिनों NTorq स्कूटर में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे। फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी। डू-नॉट-डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा।

हैंडल से गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा
TVS रेडर 125 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकेंगे। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।