जिन लोगों का बजट था उन्होंने सबकुछ छोड़ ये 7-सीटर हाइब्रिड कार खरीदी, ताबड़तोड़ बुकिंग से 65 हफ्ते पहुंचा वेटिंग; 23 kmpl का माइलेज
जिन लोगों के पास थोड़ा ज्यादा बजट है और 7-सीटर माइलेज कार चाहिए, ऐसे लोग टोयोटा की हाइब्रिड MPV इनोवा हाईक्रॉस देख सकते हैं। ग्राहकों की ताबड़तोड़ बुकिंग से अभी इसका वेटिंग 65 हफ्ते पहुंच गया है।

टोयोटा की कारें भारतीय बाजार में तहलका मचा रही हैं। टोयोटा कारों की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी की कई कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। टोयोटा इंडिया ने दिसंबर 2023 महीने के लिए अपने सभी मॉडल रेंज का वेटिंग पीरियड अपडेट कर दिया है। जो लोग टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए यह एक जरूरी खबर है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए हम ब्रांड की लोकप्रिय एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के अपडेटेड वेटिंग पीरियड के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- विदेशियों को रास आ गई यामाहा की ये बाइक, भारत में पहले से इसका भौकाल; इसके आगे कंपनी के सारे मॉडल फेल
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड वैरिएंट के लिए वर्तमान में 65 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 26 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। ये वेटिंग पीरियड पूरे भारत में लागू होता है, जो बुकिंग की तारीख से मान्य है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। पहले इसको CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जबकि हाइब्रिड वैरिएंट केवल E-CVT यूनिट के साथ पेश की गई है।
इनोवा हाईक्रॉस के वैरिएंट और कलर ऑप्शन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक इसे सात कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। वहीं, अगर हम इसके वैरिएंट्स की बात करें तो ग्राहक इसे पांच वैरिएंट में से चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।