खुशखबरी! घट गया जनवरी 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड, नहीं थम रही इसकी डिमांड
जनवरी 2024 में टोयोटा की धांसू एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड काफी घट गया है। भारत में इसकी कीमतें 19.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

जो ग्राहक टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड काफी घट गया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने नए साल के लिए इनोवा हाइक्रॉस समेत अपने सभी मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड की डिटेल शेयर की है। महिंद्रा XUV700 की ये रायवल अपने लॉन्च के बाद से ही ऑटोमेकर के लिए सफल एमपीवी रही है। ज्यादा डिमांड के चलते देश में इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। हालांकि, जनवरी 2024 में इसका वेटिंग पीरियड दिसंबर 2023 में घट गया है। आइए जरा विस्तार से इसका वेटिंग पीरियड जानते हैं।
यह भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! आज से महंगी हुई मारुति सुजुकी की सभी कारें, जानिए अब पहले से कितना पैसा ज्यादा लगेगा
65 सप्ताह से घटकर 60 हफ्ते हुआ वेटिंग
वर्तमान में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 24 सप्ताह तक है, जबकि पेट्रोल-हाइब्रिड वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 65 सप्ताह से घटकर 60 सप्ताह हो गया है। यह वेटिंग पीरियड बुकिंग के दिन से लागू होती है। हालांकि, यह स्थान, डीलरशिप, वैरिएंट, कलर और अन्य कारकों के आधार पर अलग है।
इंजन पावरट्रेन ऑप्शन
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को दो पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाना जारी है। यह एक 2.0-लीटर NA पेट्रोल और एक 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर के साथ आती है। यह CVT गियरबॉक्स के साथ आती है और 16.13kmpl का माइलेज देता है, जबकि बाद वाला 23.24kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
वैरिएंट और कीमत
टोयोटा वर्तमान में इस MPV को 6 वैरिएंट GX, GX लिमिटेड वैरिएंट VX, VX (O), ZX, और XZ (O) में 6 और सात-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश करती है। इस मॉडल की कीमतें 19.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 30.68 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।