कंपनी ने अपनी इस कार को बीच से काट दिया, ताकि लोगों को आसानी से दिखे इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
ऑटो एक्सपो इवेंट में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस कार को बीच से काटकर शोकेस किया है। कुल मिलाकर एक साइड से कार का एक्सटीरियर और दूसरी तरफ से इंटीरियर को साफ देखा जा सकता है।
ऑटो एक्सपो इवेंट में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस कार को बीच से काटकर शोकेस किया है। दरअसल, कंपनी ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो कार के अंदर का इंटीरियर के साथ इसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में भी बता सके। राइट साइड से इस कार को पूरा काटकर दिखाया गया है। जिससे गाड़ी का इंटरनल पार्ट्स आसानी से देखे जा सकते हैं। कुल मिलाकर एक साइड से कार का एक्सटीरियर और दूसरी तरफ से इंटीरियर को साफ देखा जा सकता है। कार की खुली साइड में सेल्फ चार्जिंग सिस्टम, कर्टन शिल्ड एयरबैग, ईवी ड्राइव, टीएसस कैमरा सेंसर, पैसेंजर एयरबैग को दिखाया गया है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स
1. एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
इनोवा हाईक्रॉस ADAS फीचर देने वाली भारत की पहली टोयोटा कार है। इसमें मिलने वाले फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, प्री-कॉलेजन अवॉइडेंस सिस्टम और लेन कीपिंग असिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा हाईक्रॉस एक ऑटो हाई बीम फीचर भी मिलता है। ये एक निश्चित स्पीड के बाद ऑटोमैटिक रूप से हाई बीम लाइट को चालू कर देता है।
ये भी पढ़ें- इस कार में चारों तरफ लगे हैं सैंकड़ो चिपसेट, सीट पर कम्प्यूटर की-बोर्ड; लोग लाइन लगाकर देख रहे
2. पॉवर्ड कैप्टन सीट्स
इनोवा हाईक्रॉस में सेकेंड लाइन की कैप्टन सीट्स इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबिलिटी के साथ आती हैं। सेकेंड लाइन की सबसे पहली कैप्टन सीट के बैकरेस्ट को एक बटन के पुश के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से झुकाया जा सकता है। इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें लगी सीट्स लंबी यात्रा को आरामदायक बनाने में हेल्प करती हैं।
3. 360 डिग्री पार्किंग कैमरा
इनोवा हाईक्रॉस में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा दिया गया है। टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस सराउंड व्यू कैमरा दिया है, जिससे कार को तंग जगहों पर भी पार्क किया जा सकता है।
4. वायरलेस कनेक्टिविटी के टचस्क्रीन
इनोवा हाईक्रॉस फ्री-स्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इनोवा हाईक्रॉस कार्निवल में वायर्ड कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस एपल कारप्ले भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिन में काट दिए ₹85500 के चालान, सभी गाड़ी चलाने वालों ने की बस ये एक गलती
5. JBL साउंड और 9-स्पीकर
इनोवा हाईक्रॉस में सबवूफर के साथ 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स हैं। कार में आसानी से अंदर और बाहर जाने में मदद करने के लिए स्लाइड अवे और रिटर्न फंक्शन भी प्रदान करता है।
6. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इनोवा हाईक्रॉस इंजन मोड, फ्यूल गेज और कूलेंट टंपरेचर के लिए एनालॉग डायल के साथ 7.0-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। हाईक्रॉस में बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग भी देखने को मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।