Top five sedans with highest discounts in October 2023 check details here तगड़ा माइलेज देने वाली इन 5 कारों पर अभी मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, मौका चूकने वाले बहुत पछताएंगे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Top five sedans with highest discounts in October 2023 check details here

तगड़ा माइलेज देने वाली इन 5 कारों पर अभी मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, मौका चूकने वाले बहुत पछताएंगे

अक्टूबर 2023 में तगड़ा माइलेज देने वाली 5 सेडान कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें हुंडई की वरना और होंडा सिटी भी शामिल है। अगर आप कार खरीदने वाले हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दीजिए।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Oct 2023 01:44 PM
share Share
Follow Us on
तगड़ा माइलेज देने वाली इन 5 कारों पर अभी मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, मौका चूकने वाले बहुत पछताएंगे

नई हुंडई वरना और होंडा सिटी के लॉन्च के साथ देश में सेडान का क्रेज फिर से बढ़ गया है। खरीदारों को आकर्षित करने और बिक्री संख्या बढ़ाने के लिए कई कार निर्माता कंपनियां अपनी सेडान कारों पर शानदार ऑफर दे रही हैं। भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में कोई सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 ऐसी सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर अभी बंपर छूट मिल रही है। आइए अक्टूबर 2023 में टॉप 5 सेडान पर नजर डालते हैं, जिन पर अभी बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

स्कोडा स्लाविया डिस्काउंट

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) वह सेडान है, जिस पर इस महीने सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। वर्तमान में जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी पावरफुल स्लाविया पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सभी स्कोडा, ऑडी, पोर्शे और फॉक्सवैगन ग्राहकों के लिए लॉयल्टी बोनस और चार साल या 60,000 किमी. तक का कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस ऑफर भी मिल रहा है।

फॉक्सवैगन वर्टस डिस्काउंट

फॉक्सवैगन की प्रीमियम सेडान वर्टस को इस महीने नकद छूट और 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। इस सेडान की कीमतें 11.48 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 19.29 लाख रुपये तक जाती हैं। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

होंडा सिटी डिस्काउंट

होंडा कार्स इंडिया अपनी हॉट-सेलिंग सेडान सिटी पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इन बेनिफिट्स में 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का होंडा टू होंडा एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। चुनिंदा प्रोफाइल पर 15,000 से 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है।

मारुति सुजुकी सियाज डिस्काउंट

लिस्ट में चौथी कार मारुति सुजुकी सियाज है। Ciaz पर अक्टूबर 2023 में 38,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। वर्तमान में Ciaz की कीमतें 9.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 12.45 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

हुंडई वरना

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वरना (Hyundai Verna) 25,000 रुपये तक की छूट के साथ चार्ट पर अंतिम स्थान पर है। हालांकि, निर्माता ने बेनिफिट्स के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इसे नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में पेश किया जाएगा।

अपने नजदीकी डीलरशिपर पर करें संपर्क

आपको बता दें कि उपर्युक्त ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक वैलिड हैं। इसके अलावा यह ऑफर मॉडल, स्थान, डीलरशिप, कलर ऑप्शन, वैरिएंट और अन्य कारकों के आधार पर अलग भी हो सकता है। इच्छुक ग्राहक ऑफर के बारे में अधिक जानने के लिए अपने निकटतम अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।