Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Cars and SUVs March 2023 Swift Dominate WagonR Brezza Nexon Creta Punch

इस कार ने बिना साबुन-सर्फ सभी को धो डाला! इसके सामने बलेनो, ब्रेजा, विटारा, क्रेटा, नेक्सन, पंच सभी का निकला दम

मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने मारुति का दबदबा एक बार फिर देखने को मिली। टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 मॉडल तो मारुति के शामिल रहे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 05:13 AM
share Share

मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने मारुति का दबदबा एक बार फिर देखने को मिली। टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 मॉडल तो मारुति के शामिल रहे। इतना ही नहीं, इसमें ब्रेजा और ग्रैंड विटारा SUV भी जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, इस बार इस लिस्ट को टॉप करने का काम स्विफ्ट ने किया है। इस हैचबैक की 17,559 यूनिट बिकीं। मार्च 2022 में ये आंकड़ा 13,623 यूनिट का था। यानी इसकी 3,936 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 28.89% की ईयरली ग्रोथ मिली। टॉप-10 में टाटा के दो और हुंडई की एक मॉडल शामिल रहा। चलिए सबसे पहले आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।

मारुति स्विफ्ट का इंजन
स्विफ्ट को सिंगल पेट्रोल इंजन में खरीद सकते हैं। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कुल मिलाकर इसके 9 वैरिएंट आते हैं। इसमें 1.2-लीटर K12 सीरीज डुअल जेट डुअल VVT इंजन मिलता है, जो 89bhp और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे फाइव-स्पीड मैनुअल या फाइव-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन में इसका माइलेज 23.20 kmpl और AMT के साथ माइलेज 23.76 kmpl तक है।

मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
स्विफ्ट में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, 15-इंच के एलॉय व्हील, फ्लोटिंग रूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC भी मिलता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EAC) और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसे तीन डुअल-टोन कल ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,450 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें