Hindi Newsऑटो न्यूज़these are the three cheapest priced and high mileage sedan cars in india

लाखों हैं दीवाने तेरे! कीमत ₹6.51 लाख और 31KM तक माइलेज देती है ये 3 सेडान कार; बिक्री में है नंबर-1 

भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर हुंडई की ये 3 सेडान अपने ग्राहकों को 31kmpl तक माइलेज देती है। इन कारों की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on
लाखों हैं दीवाने तेरे! कीमत ₹6.51 लाख और 31KM तक माइलेज देती है ये 3 सेडान कार; बिक्री में है नंबर-1 

अगर आप निकट भविष्य में अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर सेडान कारें थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन उसमें सुविधा दूसरे कारों की तुलना में बहुत अधिक होती है। अगर बात करें कॉम्पैक्ट सेडान कारों की तो यह बेहतरीन सीटिंग कैपेसिटी के साथ लो मेंटेनेंस भी होती हैं। मार्केट में कुछ ऐसी सेडान कारें ऐसी हैं जिनकी कीमत 7 लाख रुपये से कम है जबकि ये 31 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक की सेडान कारें शामिल हैं। आइए जानते हैं 3 ऐसी सस्ती कीमत और अधिक माइलेज देने वाली सेडान कारों के बारे में विस्तार से।

Tata tigor 
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की टिगोर  देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है। इसे ग्लोबल NCAP टेस्ट में 4–स्टार रेटिंग मिली है। टाटा टिगोर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। इस कार का पेट्रोल वेरिएंट ग्राहकों को 19.2 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Aura
हुंडई की पॉपुलर औरा अपने यूनिक लुक के लिए मार्केट में मशहूर है। इस कार में ग्राहकों को 1.2 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट भी मिलता है। 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कार का पेट्रोल वेरिएंट ग्राहकों को 19 kmpl जबकि सीएनजी वेरिएंट लगभग 25 Kmpl का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Dzire
भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सब–कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलता है। 6.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कार अपने ग्राहकों को पेट्रोल वर्जन में 22.41 kmpl जबकि CNG वेरिएंट में 31.12 kmpl तक माइलेज देती है। बता दें कि इस कार ने साल 2023 में कुल 1,57,522 यूनिट्स की बिक्री की। मारुति डिजायर देश की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें