these 4 new cars from maruti to tata are ready to enter the market बजट रखिए तैयार; मार्कट में एंट्री को तैयार मारुति से टाटा की ये 4 कार, लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़these 4 new cars from maruti to tata are ready to enter the market

बजट रखिए तैयार; मार्कट में एंट्री को तैयार मारुति से टाटा की ये 4 कार, लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट

नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगले कुछ महीनो में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां अपनी 4 नई SUV लॉन्च करने वाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on
बजट रखिए तैयार; मार्कट में एंट्री को तैयार मारुति से टाटा की ये 4 कार, लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट

अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2024 में देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयटा तक अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। इस लिस्ट में महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट, टाटा कर्व EV, न्यू जनरेशन स्विफ्ट और टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग इन कारों के बारे में विस्तार से। 

1. Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा साल 2024 में अपनी मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग XUV300 फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। महिंद्रा XUV300 में नया 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेटेस्ट इंटरफेस और एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। मार्केट में XUV300 का मुकाबला टाटा नेक्सन, हाल ही में लॉन्च हुई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा।

2. Tata Curvv:
टाटा कर्व EV को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का मुकाबला मार्केट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलीवेटर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। इस कार में ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, टच कंट्रोल और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्व SUV 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 125bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

3. New-Gen Maruti Suzuki Swift
भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। कंपनी इस मॉडल को अपने घरेलू बाजार यानी जापान में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस बीच, सुजुकी ने टोक्यो ऑटो सैलून (Tokyo Auto Salon) में स्विफ्ट का नया कूल येलो रेव कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है। कार में ग्राहकों को अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा और लाइनअप में एक नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जोड़ा जाएगा।

4. Toyota Urban Cruiser Taisor
जापानी कार कंपनी टोयोटा (Toyota) अगले कुछ महीनों में अपनी मोस्ट-अवेटेड अर्बन क्रूजर टैसर (Urban Cruiser Taisor) को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को साल 2024 की पहली तिमाही के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है। टोयटा की अपकमिंग कार में 1.2L NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।