बिल्कुल नए अवतार में दस्तक देने को तैयार टाटा सिएरा और रेनॉल्ट डस्टर, SUV के नए फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टाटा सिएरा और रेनॉल्ट डस्टर के पुराने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों SUVs पूरी तरह से नए अवतार में मार्केट में दस्तक देने वाली है। इसके फीचर्स पहले के मुकाबले पूरी तरह से मोडिफाइड है।
अगर कभी टाटा सिएरा और रेनॉल्ट डस्टर आपकी पहली पसंद रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से कुछ साल पहले टाटा सिएरा और रेनॉल्ट डस्टर ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर थे। दोनों कंपनी वापस अपने लॉयल कस्टमर के लिए बिल्कुल नए अवतार में लौटने के लिए तैयार है। एक और रेनॉल्ट की पॉपुलर डस्टर अगले कुछ साल में अपनी थर्ड जनरेशन कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। दूसरी ओर टाटा सिएरा साल 2023 के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट के रूप में शानदार वापसी की है। टाटा सिएरा का अपडेटेड वर्जन साल 2025 तक सड़कों पर नजर आने वाला है।
शानदार इंटीरियर देगा बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस
हाल में ही यूरोप में अनावरण की गई SUV रेनॉल्ट डस्टर में नया लुक, शानदार इंटीरियर डिजाइन और नया इंजन मेकैनिज्म दिया गया है या कर नए सीएमएफबी प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसकी लंबाई 4.34 मीटर है। रेनॉल्ट के नए डस्टर में ग्राहकों को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा इसमें वायरलेस चार्जिंग वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 6 एयरबैग और ऐड टेक्नोलॉजी का उसे किया गया है। रेनॉल्ट की नई डस्टर में 3 वेरिएंट है। जिसमें 1.6 लीटर 4–सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2 लीटर 3–सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल–एलपीजी शामिल है।
पूरी तरह से नए अवतार में आ रही है टाटा सिएरा
दूसरी ओर टाटा सिएरा का नया वर्जन अपने सीधे बोनट, फॉक्स ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, क्रोम स्ट्रिप के जरिए कनेक्टेड हैंडलैंप, डुअल–टोन व्हील और ब्लैक आउट C और D पिलर्स के साथ शानदार दिखती है। टाटा की जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड टाटा सिएरा की लंबाई 4.3 मीटर है। टाटा सिएरा का इंटीरियर शानदार है और इसमें एक बड़ा 12 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक नया स्टीयरिंग डिजाइन हेड्स अप डिस्प्ले (HUD) और एक सेंट्रल स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।