लॉन्च से 1 दिन पहले पंच EV का वीडियो लीक, जानिए किस वैरिएंट को खरीदने में होगा फायदा; देख लो पूरी डिटेल
टाटा मोटर्स की मोस्ट पॉपुलर पंच SUV भारतीय बाजार में हॉट प्रोडक्ट बन चुकी है। इसके CNG मॉडल को भी ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये दिसंबर 2023 में ओवरऑल SUV सगेमेंट में नंबर-2 पर रही।

टाटा मोटर्स की मोस्ट पॉपुलर पंच माइक्रो SUV भारतीय बाजार में हॉट प्रोडक्ट बन चुकी है। इसके CNG मॉडल को भी ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये दिसंबर 2023 में ओवरऑल SUV सगेमेंट में नंबर-2 पर रही। वहीं, टाटा के लिए भी ये दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है। इसे 17 जनवरी को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। अब लॉन्चिंग से पहले इसका वीडियो भी सामने आ गया है। दरअसल, ये वीडियो डीलर यार्ड से लीक हो गया है।
दरअसल, कई यूट्यूबर्स ने टाटा पंच EV के वीडियो अपने-अपने चैलन पर शेयर किए हैं। जिसके चलते इसका डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस सभी कुछ सामने आ गया है। ये देखने में अपने ICE मॉडल की तरह ही लगती है। हालांकि, कहीं-कहीं LED DRLs दिए हैं, जो इसे कुछ अलग बनाते हैं। क्योंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है तो इसमें आपको स्पेस थोड़ा ज्यादा मिल जाता है। टाटा पंच EV में आपको क्या नया मिलेगा। इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
ये भी पढ़ें- इन कारों की डिमांड ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! वेटिंग 8 सप्ताह तक पहुंची; जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
टाटा पंच EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा अपनी पॉपुलर पंच EV के साथ इस सेगमेंट में सिट्रोन eC3 और अपकमिंग हुंडई एक्सटर EV को टक्कर देने के लिए तैयार है। नई पंच EV को कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में नेक्सन EV के नीचे और टियागो EV के ऊपर रखा जाएगा। इसे इसमें 25 kWh और 35 kWh के बैटरी पैक मिलेंगे। यानी एक स्टैंडर्ड रेंज (SR) और दूसरा लॉन्ग रेंज (LR) के साथ आएगा। यानी ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी पैक वाला ऑप्शन सिलेक्ट कर पाएंगे।
स्टैंडर्ड बैटरी पैक (SR) के साथ पंच EV सिंगल चार्ज पर 315Km और LR बैटरी पैक के साथ 400Km दौड़ेगी। LR मॉडल की टॉप स्पीड करीब 130Km/h या 140Km/h तक होगी। हालांकि, इसकी चार्जिंग डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। फिर भी ये अपनी फैमिली के दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल की तरह चार्जिंग टाइम लेगी। इसके चार्जर की डिटेल भी सामने नहीं आई है।
पंच EV कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इसके मुख्य फीचर्स में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लाइट, एक पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्फिगर 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 कारों पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सुनकर लगी ग्राहकों की भीड़; स्टॉक रहने तक ही मिलेगा फायदा
पंच EV में सेफ्टी भी दमदार मिलेगी
सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल के साथ ज्वेल्ड गियर सिलेक्टर मिलता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और EBD के साथ ABS भी मिलेगा। बेस एक्टिव ट्रिम में LED हेडलाइट्स, 6 एयरबैग, ESP और मल्टी-मोड रिजन के साथ पैडल शिफ्टर्स, एडवेंचर ट्रिम जैसे कई फीचर्स LR मॉडल में ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स, 7-इंच हरमन इंफोटेनमेंट, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑप्शन सनरूफ LR में शामिल हैं।
वीडियो सौजन्य: Shrish Kaushik
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।