tata punch ev off roading photo gallery उबड़-खाबड़, पथरीले, पानी जैसे रास्तों पर कितनी मजबूत है टाटा पंच EV, 10 फोटोज देखकर खुद ही तय करें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch ev off roading photo gallery

उबड़-खाबड़, पथरीले, पानी जैसे रास्तों पर कितनी मजबूत है टाटा पंच EV, 10 फोटोज देखकर खुद ही तय करें

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। देखने में पंच जितनी स्टाइलिश है। सड़क पर उतनी दमदार भी है। हम इस EV के 10 फोटोज आपको दिखा रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on
उबड़-खाबड़, पथरीले, पानी जैसे रास्तों पर कितनी मजबूत है टाटा पंच EV, 10 फोटोज देखकर खुद ही तय करें

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। देखने में पंच जितनी स्टाइलिश है। सड़क पर उतनी दमदार भी है। हम यहां इस इलेक्ट्रिक SUV के 10 फोटोज लेकर आए हैं। जिनमें ये अलग-अलग सिचुएशन का सामना कर रही है। बात चाहे सड़क पर गड्ढे की हो, या फिर पानी में से निकलने की। उबड़-खाबड़ रास्ते की हो या फिर पथरीली सीढ़ियों पर चढ़ने की। ये कार हर सिचुएशन में अपना बेस्ट देती नजर आ रही है। कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक में लॉन्च किया है। 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km और 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। ऐसे में आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब यहां इसके ये 10 फोटोज जरूर देखें।

Punch.ev की टेक्नोलॉजी और फीचर्स

1. 10.25-इंच HARMAN इन्फोटेनमेंट
2. OTA अपडेट
3. 10-इंच डिजिटल मल्टी व्यू कॉकपिट
4. कॉकपिट में एंबेडेड नेविगेशन व्यू
5. मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट (एलेक्सा, सीरी, गूगल असिस्टेंट, हे टाटा)
6. 200+ वॉइस कमांड इन 6 लैंग्वेज
7. वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
8. वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
9. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड
10. ऑटो डिमिंग IRVM 
11. रेन सेंसिंग वाइपर
12. ऑटो हेडलैम्प
13. Arcade.ev

पंच इलेक्ट्रिक कई शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसमें जियो पेज की मदद से ब्राउज कर पाएंगे। वहीं, टाइम पास के लिए BB रेसिंग और जियो गेम्स भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, इसमें आप वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर पाएंगे। इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार, इरोज नाउ, अमेजन प्राइम वीडियो, ESPN, यूट्यूब, यूट्यूब किड्स जैसी एप्लिकेशन दी हैं। म्यूजिक और दूसरे मीडिया एक्सेस के लिए डैश रेडियो, गाना, जियो सावन, पॉकेटकास्ट, रेडियोलाइन, ट्रेबल FM और ट्यूनइन रेडियो भी मिलता है।

Punch.ev के सेफ्टी फीचर्स

1. 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
2. ESP स्टैंडर्ड
3. ISOFIX स्टैंडर्ड
4. SOS कॉल फंक्शन (इमरजेंस कॉल/ब्रेकडाउन कॉल)
5. रियर पार्किंग सेंसर
6. 360 डिग्री कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम
7. ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
8. IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर
9. हिल होल्ड कंट्रोल
10. हिल डिसेंट कंट्रोल
11. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
12. ऑटो होल्ड
13. ऑल 4 डिस्क ब्रेक और ब्रेक डिस्क वाइपिंग

टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। दूसरी एक्सीटरियर फीचर्स में फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी दो चार्जर ऑप्शन भी दे रही है। इसमें पहला 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और दूसरा 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है। सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।