Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch Dominate Maruti Fronx and Hyundai Exter in september 2023

पंच, फ्रोंक्स और एक्सटर में इस माइक्रो SUV का दिखा एकतरफा दबदबा; सितंबर में लोग इसे खरीदने टूट पड़े

देश की माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच लीडर बनी हुई है। इसकी सेल्स को रोकने के लिए पहला जहां मारुति ने फ्रोंक्स को लॉन्च किया। तो बाद में हुंडई एक्सटर लेकर आई। तो हुंडई ने एक्सट पर दाव लगाया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 02:37 PM
share Share

देश की माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच लीडर बनी हुई है। इसकी सेल्स को रोकने के लिए पहला जहां मारुति ने फ्रोंक्स को लॉन्च किया। तो बाद में हुंडई एक्सटर लेकर आई। हुंडई एक्सट को महीनेभर में 50 हजार से ज्यादा बुकिंग भी मिल गईं। हालांकि, जब बाद सेल्स डेटा की आती है तब एक्सटर पंच और फ्रोंक्स के सामने कहीं टिक रही। सितंबर में टाटा पंच की 13,036 यूनिट बिकीं। तो फ्रोंक्स को 11,455 लोगों ने खरीदा। जबकि एक्सटर की महज 8,647 यूनिट बिकीं। अगस्त की तुलना में एक्सटर की सेल्स बढ़ी है, लेकिन ये अभी तो माइक्रो SUV सेगमेंट में फिसड्डी है।

पिछले महीने टाटा पंच की 13,036 यूनिट और फ्रोंक्स की 11,455 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों के बीच 1,581 यूनिट का अंतर रहा। दूसरी तरफ, एक्सटर की 8,647 यूनिट बिकीं। यानी एक्सटर पंच से 4,389 यूनिट और फ्रोंक्स से 2,808 यूनिट पीछे रह गई। अक्टूबर में फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में इन तीनों SUV की सेल्स में भी इजाफा होगा। अब देखने दिलचस्प होगा कि अक्टूबर में कौन सा मॉडल आगे निकलता है।

टाटा पंच का इंजन
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

टाटा पंच के फीचर्स
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख