मात्र 278 यूनिट्स का अंतर और नंबर–1 बनने से चूक गई टाटा नेक्सन, मारुति की इस SUV ने बिक्री में मार ली बाजी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बेस्ट सेलिंग ब्रेजा साल 2023 में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में पहले नंबर पर रही। वहीं, टाटा नेक्सन मात्र 278 यूनिट्स कम बेचकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गई।

अगर आप कार मार्केट और इसकी बिक्री में दिलचस्पी लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले साल यानी 2023 में हुई कार बिक्री का आंकड़ा रिलीज हो गया है। पिछले साल हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में मारुति की ब्रेजा (Maruti Brezza) ने सिर्फ 278 यूनिट्स अधिक बेचकर बाजी मार ली है। जबकि टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गई। बता दें कि साल 2022 में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टाटा नेक्सन पहले नंबर पर जबकि हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर थी। आइए जानते हैं पिछले साल हुई SUV सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।
मात्र 277 यूनिट्स कम बेचकर नेक्सन रह गई पीछे
दरअसल, पिछले साल मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा 1,70,588 यूनिट्स बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। जबकि टाटा नेक्सन सिर्फ 277 कम यानी 1,70,311 यूनिट्स बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। यानी कि टाटा नेक्सन सिर्फ 278 यूनिट्स कम बिक्री करने के कारण पहले स्थान से खिसक गई। दूसरी ओर पिछले साल हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा 1,57,311 यूनिट्स बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। जबकि हुंडई क्रेटा साल 2022 में कुल 1,40,895 यूनिट्स बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर काबिज थी।
टॉप–5 की लिस्ट में टाटा की दो SUV
दूसरी ओर टाटा पंच पिछले साल 1,50,182 यूनिट्स एसयूवी की बिक्री करके इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। जबकि साल 2022 में टाटा पंच ने कुल 1,29,895 यूनिट्स कार की बिक्री की थी। वहीं, हुंडई वेन्यू पिछले साल 1,29,278 यूनिट्स कार की बिक्री करके एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में पांचवें नंबर पर रही। जबकि साल 2022 में हुंडई वेन्यू ने 1,20,703 यूनिट्स एसयूवी की बिक्री की थी। बता दें कि सालाना आधार पर मारुति ब्रेजा की बिक्री में 30.66 पर्सेंट जबकि टाटा नेक्सन में 1.21 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।