Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors registered Highest ever monthly sales in January 2022

जमकर बिकी Tata Motors की गाड़ियां, जनवरी में बना डाला बिक्री का रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जनवरी महीने शानदार बिक्री हुई है। दिसंबर में हुंडई मोटर को पछाड़कर देश की दूसरे सबसे बड़ी कंपनी बनने के बाद, जनवरी में भी इसने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। टाटा मोटर्स...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Feb 2022 03:58 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जनवरी महीने शानदार बिक्री हुई है। दिसंबर में हुंडई मोटर को पछाड़कर देश की दूसरे सबसे बड़ी कंपनी बनने के बाद, जनवरी में भी इसने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। टाटा मोटर्स ने बताया कि बीते महीने कंपनी की घरेलू वाहन बिक्री में 26 फ़ीसदी का उछाल आया है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में कुल 72,485 यूनिट्स (पैसेंजर और कमर्शियल) बेची हैं जो जनवरी 2021 में सिर्फ 57,649 यूनिट्स थीं। 

हालांकि, सिर्फ पैसेंजर गाड़ियों की बात करें तो इसमें और भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 40,777 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियां बेची हैं, जो इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 26,978 यूनिट्स और दिसंबर में 35,299 यूनिट्स की बिक्री की थी।

जमकर बिकी Punch और Nexon
कंपनी की इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान टाटा पंच और टाटा नेक्सॉन का रहा है। इन दोनों गाड़ियों की कुल मिलाकर 10 हजार यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। सीएनजी को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। जनवरी 2022 में 3,000 से अधिक यूनिट्स बिकीं। लॉन्च के पहले महीने में टियागो और टिगोर की कुल बिक्री में सीएनजी की हिस्सेदारी 42% रही। वहीं, पुणे संयंत्र ने मार्च 2007 के बाद से उच्चतम मासिक उत्पादन दर्ज किया।

टाटा मोटर्स की जनवरी माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पांच गुना होकर 2,892 यूनिट्स पर पहुंच गई। कंपनी ने जनवरी 2021 में 514 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जिसमें टाटा नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने बताया था कि टाटा नेक्सॉन ईवी की कुल बिक्री 13,500 यूनिट्स पार कर गई है, और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें