tata mahindra maruti and hyundai are going to launch four new electric cars soon मार्केट में दबदबा बरकरार रखने टाटा ला रही ये नई EV, साथ में होने वाली है इन 3 इलेक्ट्रिक SUV की भी एंट्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata mahindra maruti and hyundai are going to launch four new electric cars soon

मार्केट में दबदबा बरकरार रखने टाटा ला रही ये नई EV, साथ में होने वाली है इन 3 इलेक्ट्रिक SUV की भी एंट्री

इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट में अपना दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स जल्द नई EV लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, महिंद्रा से लेकर मारुति और हुंडई भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार जल्द लॉन्च करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में दबदबा बरकरार रखने टाटा ला रही ये नई EV, साथ में होने वाली है इन 3 इलेक्ट्रिक SUV की भी एंट्री

Tata Curvv EV
टाटा मोटर्स पंच EV की लॉन्चिंग के बाद अब कर्व EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग कर्व EV को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। कर्व EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें टॉप-स्पेक वेरिएंट 500 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है। बता दें कि कार का इंटीरियर एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, लेवल 2 ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा से लैस होगा।

Mahindra XUV.e8
साल 2024 के अंत तक शोरूम में आने के लिए तैयार महिंद्रा एंड महिंद्रा अपकमिंग XUV.e8 जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग कार की डिजाइनिंग थोड़ा-बहुत XUV700 जैसा हो सकता है। इस कार में ग्राहकों को 450 किमी से अधिक की दावा की गई ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

Maruti Suzuki eVX
मारुति सुजुकी साल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX Electric SUV लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार भारत में टेस्टिंगं के दौरान देखा गया है। अपकमिंग कार में दो बैटरी पैक का विकल्प होगा जो 48 और 60 किलोवाट बैटरी से लैस होगी। यह क्रमश: 400 किलोमीटर 550 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है।

Hyundai Creta EV
हुंडई (Hyundai) अगले साल नई क्रेटा EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही लिए गए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि अपकमिंग क्रेटा EV लॉन्च हुई नई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। क्रेटा EV 45-किलोवाट बैटरी पैक से लैस होगी जो 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। अपकमिंग कार अपने ग्राहकों को 450 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।