Hindi Newsऑटो न्यूज़tata harrier evs design and interior revealed even before launch

आराम का मतलब टाटा की ये इलेक्ट्रिक SUV, लॉन्च से पहले हो गया डिजाइन और इंटीरियर का खुलासा

इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट पर टाटा मोटर्स का एकछत्र राज है। अब टाटा मोटर्स अगले कुछ महीनो में अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) को लॉन्च करने वाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on
आराम का मतलब टाटा की ये इलेक्ट्रिक SUV, लॉन्च से पहले हो गया डिजाइन और इंटीरियर का खुलासा

अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपना दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही एक EV लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही मोस्ट अवेटेड टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) के लीक हुए पेटेंट डिजाइन सामने आए हैं। लीक हुई डिजाइन से साफ पता चलता है कि अपकमिंग कार की डिजाइनिंग में बड़े बदलाव किए जाएंगे। नई इलेक्ट्रिक कार में सबसे बड़ा बदलाव इसका बंद ग्रिल है जो एक मॉडर्न पैटर्न दिखाती है। बता दें कि टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में इसके डीजल इंजन वेरिएंट की तुलना में ढ़ेर सारे नए बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी के फीचर्स और डिजाइन के बारे में विस्तार से। 

ट्रेंगुलर हेडलाइट से लैस है अपकमिंग EV
अपकमिंग हैरियर EV में स्लीक और मॉडर्न ट्रेंगुलर हेडलाइट दिए गए हैं। इसके अलावा, हेडलाइट्स के ऊपर स्लिम एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) लगाई गई है। वहीं, कार के इंटीरियर में आपको मॉडर्न फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। दूसरी ओर ग्राहकों को टाटा लोगो के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360° सराउंड व्यू कैमरा भी मिलेगा।

इंटीरियर का नहीं है कोई तोड़
दूसरी ओर अपकमिंग हैरियर EV के इंटीरियर में ग्राहकों को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट भी मिलेगी। अपकमिंग हैरियर इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर्स की जेन 2 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। बता दें कि अपकमिंग हैरियर EV में 60kWh से 80kWh तक का मजबूत बैट्री पैक होगा जो एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। टाटा हैरियर EV की अनुमानित (एक्स–शोरूम) कीमत 35 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स अपकमिंग हैरियर EV को साल 2024 में कभी भी लॉन्च कर सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें