Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata CNG cars get discounts of up to Rs 30000 in January 2024 check details here

टाटा की सेफ्टी और CNG वाला माइलेज, इन दो कारों पर आया बंपर डिस्काउंट; अभी खरीदने वाले सालों-साल मुस्कुराएंगे

टाटा इस महीने अपनी कुछ सीएनजी कारों पर भारी छूट दे रही है। इन कारों में आपको टाटा की सेफ्टी और CNG वाला बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा। इन दो कारों को अभी खरीदने वाले सालों-साल मुस्कराएंगे।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की सेफ्टी और CNG वाला माइलेज, इन दो कारों पर आया बंपर डिस्काउंट; अभी खरीदने वाले सालों-साल मुस्कुराएंगे

अगर आप टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस महीने चुनिंदा डीलरशिप पर अपने कई मॉडलों पर छूट दे रही है। टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में तीन सीएनजी कार की रिटेल बिक्री करती है। कंपनी इन सीएनजी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट दे रही है। यह बेनिफिट ऑफर 31 जनवरी 2023 तक वैलिड रहेगा। आइए जरा विस्तार से डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- महंगी हुई मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ₹6.48 लाख की ये हुंडई कार, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे!

टाटा टियागो सीएनजी कार पर कितनी छूट? 

टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) कार पर डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस पर 20,000 रुपये की नकद छूट का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं, इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

टाटा टिगोर सीएनजी कार पर कितनी छूट? 

टाटा टिगोर सीएनजी के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो टिगोर सीएनजी पर 15,000 रुपये की नकद छूट मिलती है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा टाटा पंच सीएनजी और टाटा अल्ट्रोज सीएनजी पर कोई बेनिफिट नहीं मिल रहा है। 

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड में यह 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल यूनिट बिक्री पर एकमात्र ट्रांसमिशन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें